
मुगलों पर बॉलीवुड में दो फाड़: मनोज मुन्तशिर बोले डकैत थे मुगल, मिला यह जवाब
Zee News
दरअसल हाल ही में मनोज मुंतशिर का एक वीडियो सामने आया था. वीडियो शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा था कि आपके पूर्वज कौन थे'.
नई दिल्ली: आए रोज सोशल मीडिया पर किसी ना किसी मुद्दे को लेकर सोशल मीडिया पर बहस होती रहती है. जिसमें एक धड़ा पक्ष और एक धड़ा विपक्ष में रहता है. हाल ही में भी एक मुद्दे पर जमकर बहस चल रही है. जिसमें बॉलीवुड के स्क्रिप्ट राइटर मनोज मुंतशिर (Manoj Muntashir) ने मुगलों की तुलना डाकुओं से की थी. मनोज मुंतशिर के इस बयान के बाद बहस शुरू हो गई और कई बड़ी हस्तियों ने उनके इस बयान पर अपनी प्रतिक्रियाएं दीं. आप किसके वंशज हैं ? Choose Your Legacy And Your Heros! Relwasing today at 5 PM on YouTube/Manoj Muntashir Bigotry laced with casteism! दरअसल हाल ही में मनोज मुंतशिर का एक वीडियो सामने आया था. वीडियो शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा था कि आपके पूर्वज कौन थे'. ये वीडियो 24 अगस्त को अपलोड किया गया. इस वीडियो में उन्होंने मुगलों को 'डकैत' बता दिया. मनोज की इस बात के बाद से बड़ा विवाद खड़ा हो गया. इस मुद्दे पर एक्ट्रेस ऋचा चड्ढा (Richa Chadha) और नीरज घायवान (Neeraj Ghaywan) की प्रतिक्रिया सामने आई हैं. उन्होंने ट्वीट कर मनोज मुंतशिर की आलोचना की है. — Neeraj Ghaywan (@ghaywan)More Related News