![मुंबई: Tiger Shroff के खिलाफ केस दर्ज, इन जरूरी नियमों का कर रहे थे उल्लंघन](https://hindi.cdn.zeenews.com/hindi/sites/default/files/2021/06/03/838006-tiger-shroff.jpg)
मुंबई: Tiger Shroff के खिलाफ केस दर्ज, इन जरूरी नियमों का कर रहे थे उल्लंघन
Zee News
हाल ही में जी न्यूज ने आपको इस बारे में खबर देते हुए बताया था कि किस तरह पुलिस ने दिशा पाटनी और टाइगर श्रॉफ (Tiger Shroff) की गाड़ी रोकी थी.
नई दिल्ली: बॉलीवुड एक्टर टाइगर श्रॉफ (Tiger Shroff) के खिलाफ कोविड नियमों का उल्लंघन करने के लिए मामला दर्ज किया गया है. उन पर बिना किसी जरूरी काम के बेवजह यहां-वहां घूमने के लिए मामला दर्ज किया गया है. समाचार एजेंसी भाषा की रिपोर्ट के मुताबिक मुंबई पुलिस के एक अधिकारी ने ये जानकारी दी है. टाइगर के खिलाफ केस दर्ज रिपोर्ट के मुताबिक पुलिस ने कहा कि मुंबई में दोपहर 2 बजे के बाद बिना किसी कारण लोगों के इधर-उधर घूमने पर पाबंदी है, लेकिन टाइगर श्रॉफ (Tiger Shroff) इसके बावजूद शाम तक बांद्रा बस स्टैंड के निकट घूमते पाए गए. अधिकारी ने बताया कि उनके खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 188 के तहत मामला दर्ज किया गया है.More Related News