मुंबई: जंगल में जंजीर से जकड़ी मिली विदेशी महिला, कई दिनों से थी भूखी प्यासी
AajTak
मुंबई के पास जंगल में एक विदेशी महिला जंजीर के सहारे पेड़ से बंधी मिली. मवेशी को लेकर जंगल गए एक चरवाहे की नजर जब उस पर पड़ी, तब जाकर महिला की जान बच पाई. वह कई दिनों से भूखी प्यासी पेड़ से बंधी हुई थी. इस कारण वह अभी कुछ भी बोल पाने की स्थिति में नहीं है. लोगों ने उसे जंजीर से खोलकर अस्पताल में भर्ती कराया.
मुंबई के सावंतवाड़ी तहसील के रोनापाल-सोनुर्ली के जंगल में रविवार को एक विदेशी महिला पेड़ से जंजीर के सहारे बंधी हुई पाई गई. वह काफी बुरी स्थिति में थी. ऐसा लग रहा था कि कई दिनों से उसने कुछ खाया-पीया नहीं था. सुबह-सुबह एक चरवाहे की की नजर उस पर पड़ी. तब महिला को सावंतवाड़ी कॉटेज अस्पताल लाया गया. देर शाम आगे के इलाज के लिए ओरोस ग्रामीण अस्पताल में स्थानांतरित कर दिया गया.
सावंतवाड़ी तालुका के रोनापाल के जंगल में एक चरवाहा सुबह-सुबह मवेशियों को ले जा रहा था. तभी उसे एक महिला के रोने की आवाज सुनाई दी. जब वह यह पता लगाने के लिए गया कि कौन रो रहा है, तो उसे एक महिला जंजीर से बंधी हुई मिली. उसने तुरंत गांव वालों को इसकी सूचना दी और इसके बाद पुलिस जंगल में पहुंची और महिला को पेड़ से बंधा हुआ पाया.
संबंधित महिला की पहचान ललिता कायी कुमार एस के रूप में की गई है. वह तमिलनाडु की रहने वाली है. लेकिन मूल रूप से वह एक अमेरिकी नागरिक है. उसके दाहिने पैर को जंजीर से बांधकर एक पेड़ के तने से बांध दिया गया था. कई दिनों से भारी बारिश और भूख के कारण महिला बोलने की स्थिति में नहीं थी.
सावंतवाड़ी पुलिस ने उसे जंजीर से मुक्त कराया और सावंतवाड़ी उपजिला अस्पताल में भर्ती कराया. इसके बाद सामाजिक प्रतिबद्धता की सदस्य रूपा मुदराले, हेलेन निबारे और समीरा खलील ने महिला को नहलाया और साफ किया. अब इलाज के बाद उस महिला के बारे में अधिक जानकारी मिल सकेगी.
इस बीच उसे आगे के इलाज के लिए ओरोस जिला अस्पताल भेज दिया गया. सावंतवाड़ी थाना के पुलिस निरीक्षक अमोल चव्हाण ने बताया कि बांदा पुलिस आगे की जांच कर रही है. क्योंकि यह मामला बांदा की सीमा क्षेत्र का है. बांदा पुलिस इंस्पेक्टर ने बताया कि वह आगे की जांच के लिए जंगल गए थे. चूंकि उक्त महिला विदेशी नागरिक है, इसलिए पुलिस ने अधिक जानकारी देने से इनकार कर दिया है.
वैसे छनकर जो जानकारी सामने आई है, उसके अनुसार महिला के पति ने आपसी झगड़े के कारण इस काम को अंजाम दिया है. अभी तक कोई शिकायत दर्ज नहीं की गई है और किसी के खिलाफ कोई मामला दर्ज नहीं किया गया है. पुलिस मामले की बेहद सावधानी से जांच कर रही है.
रांची में ऑटो से यात्रा करने वाली दो बहनें अचानक लापता हो गईं जिसके बाद उनके परिजनों ने थाने में एफआईआर दर्ज कराई है. दोनों बहनों के माता-पिता ने कहा कि उनकी बेटियों को उसी ऑटो ड्राइवर ने अगवा किया है जिसमें दोनों सफर कर रही थीं. मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने आरोपी को पकड़ने के लिए अलग-अलग टीमें बनाई हैं.
जमशेदपुर में पुलिस ने दुकानों को निशाना बनाकर चोरी करने वाले शातिर चोर शाहरूख खान और उसका साथी सैफ अली गिरफ्तार किया है. शाहरूख दिन में ग्राहक बनकर दुकानों का निरीक्षण करता और रात में चोरी करता था. पुलिस ने चोरी का सामान नकद ₹3,500, पांच मोबाइल और आभूषण बरामद किए हैं. अन्य तीन आरोपियों की तलाश जारी है.
रविवार को जारी एक पत्र में बिधूड़ी ने मुख्यमंत्री पद के लिए किसी भी व्यक्तिगत महत्वाकांक्षा से साफ इनकार किया. उन्होंने अफवाहों को आम आदमी पार्टी (AAP) द्वारा जानबूझकर चलाया जा रहा अभियान बताया. बिधूड़ी ने पत्र में लिखा, 'मैं किसी पद पर कोई दावा नहीं करता. मुख्यमंत्री पद के लिए मेरे बारे में बात करना पूरी तरह से निराधार है.'
रविवार को जारी एक पत्र में बिधूड़ी ने मुख्यमंत्री पद के लिए किसी भी व्यक्तिगत महत्वाकांक्षा से साफ इनकार किया. उन्होंने अफवाहों को आम आदमी पार्टी (AAP) द्वारा जानबूझकर चलाया जा रहा अभियान बताया. बिधूड़ी ने पत्र में लिखा, 'मैं किसी पद पर कोई दावा नहीं करता. मुख्यमंत्री पद के लिए मेरे बारे में बात करना पूरी तरह से निराधार है.'