मुंबई एयरपोर्ट पर बॉयफ्रेंड संग नजर आईं अंजलि अरोड़ा, यूजर्स बोले मुनव्वर नहीं मिला तो...
Zee News
Anjali Arora Viral Video: अंजलि अरोड़ा क्रिसमस सेलिब्रेट करने के बाद अब एख बार फिर विदेश जा रही हैं. इस बार वो अकेली नहीं है उनके साथ उनके बॉयफ्रेंड आकाश संसनवाल भी नजर आए.
नई दिल्ली: लॉकअप में अपने जलवों से सबको घायल करने वाली काचा बादाम गर्ल अंजलि अरोड़ा क्रिसमस के बाद नई साल के सेलिब्रेशन के लिए मुंबई से बाहर जा रही हैं. ऐसे में वो इस सेलिब्रेशन में अकेली नहीं होंगी. उनके साथ उनके बॉयफ्रेंड आकाश संसनवाल भी दिखाई दिए. गॉगल्स लगाए अंजलि अरोड़ा एकदम स्वैग में दिखाई दीं.
जबसे अंजलि अरोड़ा के MMS लीक होने की खबरें छाई हैं तबसे अंजलि लगातार ट्रोल्स के निशाने पर रहती हैं. ऐसे में उनके बॉयफ्रेंड को लेकर भी लोगों ने काफी घटिया बातें कर दीं.एक यूजर ने आकाश संसनवाल को कामवाला बताया. दूसरे यूजर ने लिखा कि मुनव्वर नहीं मिला तो इस चोमू से ही काम चला रही है बेचारी!