मिलेगा Confirm Rail Tatkal Ticket, IRCTC पर करना होगा ये छोटा काम, एजेंट का भी झंझट खत्म!
AajTak
IRCTC CONFIRM TATKAL TICKET: अगर आपको भी IRCTC से कन्फर्म तत्काल टिकट नहीं मिल पाता है तो परेशान होने की जरूरत नहीं है. इसके लिए आपको केवल IRCTC पर एक ऑप्शन का इस्तेमाल करना होगा. इससे आप काफी आसानी से कन्फर्म तत्काल टिकट बुक कर पाएंगे. इसका पूरा प्रोसेस यहां पर बता रहे हैं.
IRCTC CONFIRM TATKAL TICKET: ट्रेन से सफर काफी लोग करते हैं. लंबी दूरी के लिए कई लोगों की पहली पसंद ट्रेन की यात्रा ही होती है. हालांकि, इसके लिए आपको रिजर्वेशन की जरूरत होती है. बिजी रूट में रिजर्वेशन लेने में काफी ज्यादा दिक्कत आती है.
इसके लिए रेलवे तत्काल टिकट (TATKAL TICKET) का ऑप्शन देता है. लेकिन, कम सीट और डिमांड ज्यादा रहने की वजह से कन्फर्म तत्काल टिकट (CONFIRM TATKAL TICKET) बुक करने में काफी दिक्कत आती है.
हालांकि, आप काफी आसानी से अपने लिए कन्फर्म तत्काल टिकट बुक (CONFIRM TATKAL TICKET) कर सकते हैं. इसके लिए आपको किसी थर्ड पार्टी ऐप या वेबसाइट की भी जरूरत नहीं होगी और आप एजेंट्स के चक्कर लगाने के झंझट से भी फ्री हो जाएंगे.
IRCTC के जरिए कन्फर्म तत्काल टिकट बुक करने का पूरा प्रोसेस हम आपको यहां पर बता रहे हैं. ये तरीका काफी आसान है. इसके लिए आपको केवल IRCTC पर एक ऑप्शन करना होगा.
मास्टर लिस्ट ऑप्शन की लें मदद
ये ऑप्शन मास्टर लिस्ट का है. IRCTC यूजर्स को मास्टर लिस्ट बनाने की फैसिलिटी देता है. इसके लिए आपको IRCTC अकाउंट सेटिंग में जाकर मास्टर लिस्ट बनाना होगा. मास्टर लिस्ट में आप उनलोगों की डिटेल्स ऐड कर सकते हैं जिनका टिकट आपको बुक करना है.
Google Pixel 9 Pro इस साल के बेहतरीन स्मार्टफोन्स में से एक है. शानदार कैमरा, टॉप नॉच AI फीचर्स और बिल्ड क्वॉलिटी. लगभग हर पैमाने पर ये फोन खरा उतरता दिखता है. रिव्यू में हमने जानने की कोशिश की है कि इस फोन की क्या चीजें अच्छी हैं. AI फीचर्स काफी सारे हैं, लेकिन चिपसेट को लेकर लोगों की राय काफी अलग है.