
'मिर्जापुर 3' में इस तरह हो सकती है 'पंचायत' के सचिव जी की एंट्री, शो में 'लाला' के जरिए खुला है ये रास्ता
AajTak
सोशल मीडिया पर लोग कयास लगा रहे हैं कि कहीं 'पंचायत' के सचिव जी 'मिर्जापुर 3' में कैमियो तो नहीं करने वाले? एक्टर अली फजल दो बार इसका हिंट भी दे चुके हैं. अब सवाल ये है कि क्या 'मिर्जापुर' की कहानी में सचिव जी की एंट्री का कोई स्कोप है? तो जवाब है- बिल्कुल.
जनता की फेवरेट वेब सीरीज में से एक, 'मिर्जापुर' का तीसरा सीजन बस कुछ ही घंटों में अमेजन प्राइम पर रिलीज होने वाला है. जहां एक तरफ जनता फिर से गुड्डू भैया का भौकाल देखने के लिए मूड बनाए बैठी है, वहीं दूसरी तरफ कालीन भैया की जिंदगी पर लटका प्रश्नचिह्न भी जवाब की आस में उतावला हुआ जा रहा है.
उतावलापन उन फैन्स को भी है, जिन्होंने हाल ही में अमेजन प्राइम की वेब सीरीज 'पंचायत 3' निपटाई है. क्योंकि हाल ही में खबरें 'मिर्जापुर 3' और 'पंचायत 3' के बीच एक कनेक्शन की बात कई बार कह चुकी हैं. खुद गुड्डू भैया का रोल करने वाले अली फजल ने भी इस तरफ इशारा किया था.
'मिर्जापुर 3' और 'पंचायत 3' का कनेक्शन मई में जब जनता बड़े जोर-शोर से 'मिर्जापुर 3' की रिलीज डेट पूछ रही थी, तब अली ने 'पंचायत 3' से अपने शो के कनेक्शन की बात कही थी. तो हुआ यूं था कि एक फैन ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर अली फजल से पूछा, 'पंचायत नहीं देखा तो चलेगा क्या? एक्चुअली, मिर्जापुर का इंतजार कर रहा हूं.'
अली ने इसका जो जवाब दिया उसने जनता का कान खड़े कर दिए. उन्होंने लिखा, 'पंचायत देखिए, इसमें मिर्जापुर सीजन 3 का एक बड़ा हिंट छुपा है.' इसके बाद लोग सोशल मीडिया पर कयास लगाने लगे कि कहीं 'पंचायत' के सचिव जी 'मिर्जापुर 3' में कैमियो तो नहीं करने वाले?!
लेकिन ये अकेला मौका नहीं था जब अली ने 'मिर्जापुर 3' और 'पंचायत 3' के कनेक्शन की बात कही हो. अभी सोमवार को ए.एन.आई के साथ इंटरव्यू में अली ने सचिव जी का कैमियो कन्फर्म भी कर दिया. अली ने कहा कि सचिव जी (जितेंद्र कुमार), कालीन भैया (पंकज त्रिपाठी) की मौत से जुड़े कुछ पेपरवर्क के लिए मिर्जापुर में नजर आएंगे.
अली के इतना कहते ही बाकी की कास्ट उनपर चिल्लाने लगी, क्योंकि ये मामला गुप्त रखा जाना था. हालांकि, किसी प्रोजेक्ट के लीडिंग स्टार से इस तरह का बड़ा स्पॉइलर इतनी आसानी से निकल जाने की उम्मीद तो नहीं ही की जा सकती. अब सवाल ये है कि क्या 'मिर्जापुर' की कहानी में सचिव जी की एंट्री का कोई स्कोप है? तो जवाब है- बिल्कुल.

सेंसर बोर्ड ने 'बैड न्यूज' में विक्की कौशल और तृप्ति डिमरी के तीन किसिंग सीन काटकर करीब 27 सेकंड छोटे किए थे. सेंसर बोर्ड पहले भी फिल्मों में कई 'आपत्तिजनक' सीन्स कटवाता रहा है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि ये सेंसर बोर्ड्स 125 साल पहले लगी एक आग की वजह से अस्तित्व में आए? पेश है फिल्म सेंसरशिप का इतिहास.