
मायावती की बहू प्रज्ञा की मेहंदी फोटो आई सामने, बेहद खूबसूरत है आकाश आनंद की दुल्हनिया
Zee News
Mayawati Nephew Wedding: BSP मुखिया मायावती के भतीजे आकाश की आनंद की शादी काफी सुर्खियों में है. सोशल मीडिया पर आकाश और प्रज्ञा हल्दी-मेहंदी की फोटो वायरल हो रही है.
नई दिल्ली Mayawati Nephew Wedding: BSP मुखिया मायावती के भतीजे आकाश की आनंद का विवाह गुरुग्राम में होगा. आनंद की शादी मायावती के खास अशोक सिद्धार्थ की बेटी प्रज्ञा से हो रही है. प्रज्ञा डॉक्टर हैं. वहीं सोशल मीडिया पर आकाश और प्रज्ञा की शादी की रस्मों की फोटो और वीडियो सामने आए हैं. वीडियो में येलो लहंगे में प्रज्ञा बेहद खूबसूरत लग रही हैं. आइए देखते हैं हल्दी की फोटो. हार्दिक शुभकामनाये हमारी सम्मानित नेता आदरणीय बहन कुं Mayawati जी की बहू Akash Anand भैया जी की दुल्हन व हमारी bhabhi डॉ. प्रज्ञा जी की मेहँदी रस्म Photograph was taken on completion of Mehdi ceremony, congratulations and best wishes.. Dr. Pragya
सामने आई हल्दी की फोटो