'मायरी' से 'पिया बसंती रे' तक... प्रदीप सरकार ने बनाए थे ये आइकॉनिक म्यूजिक वीडियोज, जिनमें सांस लेती थीं खूबसूरत सुबहें
AajTak
फिल्ममेकर प्रदीप सरकार अब हमारे बीच नहीं रहे. वैसे तो उन्हें 'परिणीता' और 'मर्दानी' जैसी बेहतरीन फिल्मों के लिए याद किया जाता है. लेकिन अपने एक काम से वो बहुत लोगों के बचपन से जुड़े सबसे खूबसूरत गीतों का भी हिस्सा थे. 'मायरी' और 'पिया बसंती रे' जैसे गानों के म्यूजिक वीडियो उन्होंने बनाए थे. इन वीडियोज में एक कॉमन थीम थी, आपने कभी नोटिस की?
पलाश सेन का म्यूजिक बैंड 'यूफोरिया', जा जाने कितने लोगों की यादों का एक बहुत बड़ा हिस्सा है. पलाश की आवाज, गानों के लिरिक्स और देसी बीट्स जैसे कदमों को अपने आप थिरकने पर मजबूर कर देते थे. यूफोरिया शब्द का मतलब ही होता है एक उल्लास, उत्साह. ये फीलिंग सिर्फ यूफोरिया ही नहीं, बल्कि ढलते 90s और उभरती नई सदी के शुरुआत में आए कई आइकॉनिक हिंदी गानों के साथ आती थी.
ऐसे ही गानों में पलाश सेन का गाया 'कभी आना तू मेरी गली' और शुभा मुद्गल की आवाज में 'अबके सावन' भी शामिल हैं. ये गाने आपकी यादों का हिस्सा जरूर होंगे. जितने आइकॉनिक ये गाने थे, उतने ही खूबसूरत इनके म्यूजिक वीडियो भी. इन दोनों गानों के म्यूजिक वीडियो आज भी खूब देखे जाते हैं. लेकिन या आपने इन दोनों वीडियो में एक कॉमन थीम पर ध्यान दिया?
दोनों म्यूजिक वीडियोज की कहानी एक सुबह से शुरू होती है. दोनों वीडियोज को एक ऐसे फिल्ममेकर ने तैयार किया था जिसे बाद में 'परिणीता' के लिए नेशनल अवार्ड भी मिला. ऐसे कई म्यूजिक वीडियोज में खूबसूरत सुबहों के कुछ बेहतरीन दृश्य उकेरने वाले डायरेक्टर प्रदीप सरकार, शुक्रवार की सुबह हमारे बीच नहीं रहे. डायलेसिस पर चल रहे प्रदीप सरकार का पोटेशियम लेवल गुरुवार को बहुत तेजी से गिरा. उन्हें हॉस्पिटल ले जाया गया, जहां आज सुबह करीब 3 बजकर 30 मिनट पर उन्होंने अपनी आखिरी सांस ली.
प्रदीप सरकार की लीगेसी में उनकी फिल्में तो यादगार हैं ही, मगर 90s के उन म्यूजिक वीडियोज के बिना उनका जिक्र पूरा ही नहीं होता, जो हमेशा के लिए हमारी यादों और प्लेलिस्ट में फेवरेट बन चुके हैं. आपको बताते हैं उनके बनाए 5 आइकॉनिक म्यूजिक वीडियोज और उनकी खूबसूरत थीम के बारे में:
1. 'मायरी'
हाल ही में मशहूर कवि कुमार विश्वास ने इशारों-इशारों में सोनाक्षी सिन्हा के रामायण से जु़ड़े सवाल का जवाब न दे पाने वाले पुराने विवाद पर कमेंट किया. इतना ही नहीं एक्ट्रेस की जहीर इकबाल संग इंटरफेथ मैरिज पर भी टिप्पणी कर दी. सोशल मीडिया पर अपने बयान की आलोचना होने के बाद कुमार विश्वास ने सफाई दी है. जानते हैं उन्होंने क्या कहा है.
मुंबई मेट्रो: लंबे समय से बीमारी से जूझ रहे थे फिल्म डायरेक्टर श्याम बेनेगल, मुंबई में ली अंतिम सांस
Shyam Benegal Death: फिल्म इंडस्ट्री के फेमस डायरेक्टर श्याम बेनेगल का निधन हो गया है. उन्होंने 90 साल की उम्र में आखिरी सांस ली. मशहूर फिल्म मेकर लंबे समय से बढ़ती उम्र के कारण अस्वस्थ चल रहे थे. देखिए मुंबई मेट्रो.