मामूली अंग्रेजी चेक नहीं कर पाईं पटना यूनिवर्सिटी की प्रोफेसर? IAS का ट्वीट वायरल
AajTak
पटना यूनिवर्सिटी का एक सर्कुलर सोशल मीडिया वायरल हो रहा है. दरअसल, एक IAS अधिकारी ने यूनिवर्सिटी की गलती ट्वीट किया था, जिसे बाद में यूनिवर्सिटी ने typo/clerical एरर बता दिया.
बिहार के एक IAS अधिकारी ने ही बिहार की सबसे बड़ी यूनिवर्सिटी की पोल खोल दी है. उन्होंने ट्वीट कर पटना यूनिवर्सिटी के केमिस्ट्री डिपार्टमेंट द्वारा जारी किया गया एक सर्कुलर शेयर किया. उन्होंने सर्कुलर की गलतियों को चिन्हित किया. जिसके बाद उनका यह ट्वीट वायरल हो रहा है.
पटना यूनिवर्सिटी की ओर से, इंग्लिश में जारी किए गए सर्कुलर में व्याकरण और वाक्य विन्यास की कई अशुद्धियां थीं. इसे लेकर लोग सवाल उठा रहे हैं कि आखिर बिहार के कॉलेजों में किस प्रकार के शिक्षक और प्रोफेसर हैं, जो सही तरीके से अंग्रेजी में एक सर्कुलर तक नहीं लिख सकते हैं.
केमिस्ट्री डिपार्टमेंट के इस सर्कुलर को आईएएस अधिकारी संजय कुमार ने शेयर किया. एचओडी डॉ. बीना रानी की ओर से, यह सर्कुलर 10 जून को जारी किया गया था. इसमें पटना विश्वविद्यालय के पीएचडी और रिसर्च के छात्रों को निर्देश दिया गया था कि वह अपना अटेंडेंस रोजाना अटेंडेंस रजिस्टर में दर्ज करें. ऐसा नहीं करने पर उन्हें उस दिन के लिए अनुपस्थित दिखाया जाएगा.
संजय कुमार ने फोटो को शेयर करते हुए लिखा- यह नोटिस, पटना विश्वविद्यालय के एक प्रमुख विभाग द्वारा जारी किया गया था. नोटिस में इस्तेमाल किया गया व्याकरण और वाक्य विन्यास, एक प्रोफेसर के लिए बहुत लो स्टैंडर्ड का है. लापरवाही या अक्षमता, ये जो कुछ भी है, हमारी उच्च शिक्षा की स्थिति को बताती है.
संजय कुमार ने इस ट्वीट में बिहार के शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी, शिक्षा विभाग और अतिरिक्त मुख्य सचिव दीपक कुमार सिंह को भी टैग किया है.
मामले की गंभीरता को देखते हुए पटना यूनिवर्सिटी के केमिस्ट्री डिपार्टमेंट की तरफ से बाद में एक नया नोटिस जारी किया गया. इसमें बताया गया कि typo/clerical गलतियों की वजह से पुराना नोटिस हटा दिया गया है.
Google Pixel 9 Pro इस साल के बेहतरीन स्मार्टफोन्स में से एक है. शानदार कैमरा, टॉप नॉच AI फीचर्स और बिल्ड क्वॉलिटी. लगभग हर पैमाने पर ये फोन खरा उतरता दिखता है. रिव्यू में हमने जानने की कोशिश की है कि इस फोन की क्या चीजें अच्छी हैं. AI फीचर्स काफी सारे हैं, लेकिन चिपसेट को लेकर लोगों की राय काफी अलग है.