
मां Shridevi के साथ बचपन की ये तस्वीर है Khushi Kapoor के फोन का वॉलपेपर, गलती से हुई रिवील
Zee News
खुशी ब्लैक लोअर-टीशर्ट, व्हाइट शूज और पिंक मास्क पहनकर अपने डॉगी को घुमाने निकलीं. हालांकि जब वह फोटोग्राफर्स की तरफ हाथ वेव कर रही थीं तभी अनजाने में उनके फोन का वॉलपेपर रिवील हो गया.
नई दिल्ली: बॉलीवुड के दिग्गज फिल्म मेकर बोनी कपूर (Boney Kapoor) की बेटी खुशी कपूर (Khushi Kapoor) मंगलवार को अपने डॉगी के साथ वॉक पर निकलीं. खुशी ब्लैक लोअर-टीशर्ट, व्हाइट शूज और पिंक मास्क पहनकर अपने डॉगी को घुमाने निकलीं. हालांकि जब वह फोटोग्राफर्स की तरफ हाथ वेव कर रही थीं तभी अनजाने में उनके फोन का वॉलपेपर रिवील हो गया. मां को मिस करती हैं दोनों बेटियां फोटोग्राफर विरल भयानी ने इन तस्वीरों को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है. क्लोज अप फोटो में आप फोन की लॉकस्क्रीन पर श्रीदेवी (Shridevi) और खुशी कपूर (Khushi Kapoor) की पुरानी तस्वीर देख सकते हैं. इस तस्वीर को खुशी खुद भी अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर कर चुकी हैं. दिवंगत अभिनेत्री श्रीदेवी के निधन के बाद खुशी और जाह्नवी दोनों ही अपनी मां को बहुत मिस करती रही हैं.More Related News