![मां बनकर Kalki Koechlin हुईं थीं डिप्रेशन का शिकार, बोलीं- 'खुद के शरीर से चिढ़ होने लगी थी'](https://hindi.cdn.zeenews.com/hindi/sites/default/files/2021/05/08/820265-kalki-koechlin.jpg)
मां बनकर Kalki Koechlin हुईं थीं डिप्रेशन का शिकार, बोलीं- 'खुद के शरीर से चिढ़ होने लगी थी'
Zee News
बेबाक एक्ट्रेसेस में शुमार कल्कि केकलां (Kalki Koechlin) ने बताया है कि वह मां बनने के बाद डिप्रेशन का शिकार हो गई थीं.
नई दिल्ली: बॉलीवुड की सबसे बेबाक एक्ट्रेसेस में शुमार कल्कि केकलां (Kalki Koechlin) आए दिन अपने बयानों से लोगों को हैरानी में डाल देती हैं. अब एक बार फिर उन्होंने अपनी निजी जिंदगी के बारे में एक ऐसा राज खोला है जिसे सुनकर कई लोगों को झटका लग सकता है. जहां हमारे समाज में मातृत्व को सबसे बड़ा सुख माना गया है, वहीं कल्कि केकलां (Kalki Koechlin) ने यह बताया है कि वह मां बनने के बाद डिप्रेशन का शिकार हो गई थीं. इस मामले में हाल ही में कल्कि केकलां (Kalki Koechlin) हिन्दुस्तान टाइम्स से बात करते हुए खुद के बारे में कई राज खोले हैं. कल्कि ने कहा, 'मैं इसे अपनी जिंदगी में किसी यादगार पल की तरह नहीं देखती बल्कि यह एक छोटी सी नई शुरुआत है. बल्कि मैंने अपने आसपास बहुत कम लोग ऐसे देखे हैं जो प्रेग्नेंसी और मां बनने के दौरान की कठिनाइयों के बारे में बात करते हैं. हमने यह सिर्फ सुना हुआ है कि यह बहुत सुखद अनुभव होता है. मैं मानती हूं कि ऐसा है लेकिन एक व्यक्ति को शारीरिक और मानसिक परिवर्तन भी देखने पड़ते हैं. लेकिन लोग सोचते हैं कि अगर आप मां होने के बारे में कुछ कड़वे अनुभवों पर बात करेंगे तो यह आपको आपके बच्चे से दूर कर सकता है.'More Related News