
मां पहनती है पुराने कपड़े, एक साल के बच्चे पर खर्च करती है लाखों!
AajTak
शाही अंदाज में अपना बचपन गुजारने के लिए जरीम अकरम चर्चा में है. जरीम की मां उसका बहुत ज्यादा ध्यान रखती हैं. वह जरीम को दूध और शहद से नहलाती है. उसे महंगे-महंगे गहने भी पहनाती हैं.
एक बच्चा जिसकी उम्र सिर्फ एक साल है, वह अपनी शानोशौकत की वजह से चर्चा में है. उसे ब्रिटेन का सबसे ज्यादा पैंपर किया जाने वाला बच्चा बताया जा रहा है. बच्चे का नाम है- जरीम अकरम.
जरीम, दूध और शहद से नहाता है. उसके पास कई महंगी ज्वेलरी भी हैं. उसकी मां का कहना है कि वह खुद अपने लिए सेकंड हैंड कपड़े खरीदती हैं, ताकि बच्चे के लिए कोई कमी ना हो.
मां कासी अकरम ने कहा कि वह अपने बच्चे पर लाखों रुपये खर्च करती हैं. इस बच्चे के पास करीब 72 हजार रुपये की चेन है. 89 हजार कीमत का डायमंड ब्रेसलेट है. इसके अलावा बच्चा महंगे ब्रांड के कपड़े और जूते पहनता है.
32 साल की कासी ब्रिटेन के शेफील्ड (साउथ यॉर्कशायर) में रहती हैं. वह डांसर और मॉडल रह चुकी हैं. उन्होंने कहा कि जब जरीम पैदा हुआ तब से उनका पूरा फोकस उसकी तरफ हो गया. जरीम को जो भी पसंद आता है, उसके लिए वह उसके पिता को फोन करती हैं और पैसे मांगती हैं. फिलहाल कासी अभी कहीं भी काम नहीं कर रही हैं. वह अपने बेटे जरीम के लिए 28 हजार रुपए कीमत का 'ट्रैक्टर बेड' भी खरीद चुकी हैं.
पहले नहीं थी बच्चों में रुचि कासी कहती हैं कि उन्हें पहले बच्चों में रुचि नहीं थी. 2020 में वो प्रेग्नेंट हुईं, इसके बाद उन्हें बच्चे से लगाव हो गया और उन्होंने उसका बहुत ही अच्छे तरीके से ध्यान रखना शुरू कर दिया.
कासी सुबह 6 बजे उठ जाती हैं, फिर उसका ब्रेकफास्ट बनाती हैं. इसके बाद वह बच्चे को शहद और दूध से सप्ताह में कुछ दिन नहलाती हैं. फिर वह उसका मसाज करती हैं. इसके बाद उनका बेटा 'पेपा पिग' कार्टून देखता है. इसके लिए टीवी लिविंग रूम में लगाया गया है.

बच्चों के प्रति मां के समर्पण और त्याग की कई कहानियां आपने सुनी होंगी. कैसे एक मां अपने बेटे की सुरक्षा के लिए अपनी जान तक जोखिम में डालने से नहीं हिचकती. इसी बात को सच साबित करता एक वीडियो वायरल हो रहा है. ये वीडियो रूस के येकातेरिनबर्ग का है, जहां एक मां ने अपने बच्चे को बचाने के लिए खुद को ढाल बना लिया. रशिया टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, एक खतरनाक रॉटवाइलर कुत्ते ने अचानक हमला कर दिया, लेकिन बहादुर मां ने खुद पर वार झेलते हुए अपने बेटे की जान बचा ली. ये पूरी घटना CCTV कैमरे में कैद हो गई और अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है.

मेडिकल साइंस की तेजी से हो रही तरक्की कई बार किसी चमत्कार से कम नहीं लगती. ऐसा ही एक हैरान कर देने वाला मामला कनाडा से सामने आया है, जिस पर लोग यकीन नहीं कर पा रहे हैं.ये मामला कनाडा में एक दुर्लभ सर्जरी का है जिससे एक ब्लाइंड इंसान की आंखों की रोशनी वापस लौटने की उम्मीद है, और इसके पीछे की तकनीक सुनकर आप चौंक जाएंगे-उसकी आंख में दांत लगाया गया है!