
मां के घर में आलिया भट्ट, किचन में बनाया पास्ता, रेसिपी है बहुत आसान
AajTak
एक्ट्रेस आलिया भट्ट ने हाल ही में अपने यू-ट्यूब चैनल पर अपनी मां सोनिया राजदान के साथ एक कुकिंग वीडियो डाला है. जिसमें वो अपनी मां के हाथ की बनी रेसिपी मैक एंड चीज बनाती नजर आती हैं. साथ ही इस बीच वो उनके साथ कुछ हंसी भरे पलों को भी शेयर करती हैं.
बॉलीवुड एक्टर्स की पर्सनल लाइफ के बारे में जानने के लिए हर कोई बेताब रहता है. फैंस को जानना होता है कि उनके फेवरेट स्टार्स आखिर फिल्म की शूटिंग के बाद या उसके अलावा अपनी रोज की जिंदगी में क्या किया करते हैं. कुछ एक्टर्स हैं जो अपनी पर्सनल लाइफ की हर डीटेल शेयर किया करते हैं. उन्हीं में से एक हैं एक्ट्रेस आलिया भट्ट. वो अपने सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और यू-ट्यूब पर भी कंटेंट शेयर करती रहती हैं. हाल ही में उनका एक नया वीडिया भी सामने आया है.
आलिया ने अपनी मां के साथ बनाया खाना, शेयर की रेसिपी
आलिया ने अपने यू-ट्यूब चैनल पर अपनी मां सोनिया राजदान के साथ एक खास रेसिपी शेयर की है. उन्होंने इस दौरान बताया कि वो काफी समय से अपनी मां से कुकिंग सीखना चाह रही थीं. उन्होंने आगे कहा कि 'सब कहते हैं मां के हाथ का खाना दुनिया का सबसे बेहतरीन होता है, और मैं बहुत गर्व के साथ कह सकती हूं कि मेरी मां के हाथ का खाना सबसे बेस्ट है.' एक्ट्रेस ने बताया कि वो अपनी बहन शाहीन भट्ट के साथ अपनी मां के हाथ का बना पसंदीदा खाना खाती आई हैं. इससे पहले उन्होंने अपने घर की किचन में खाना बनाने की कोशिश की थी और इस बार वो अपनी मां से खाना सीखने आ चुकी हैं.
देखें आलिया भट्ट की कुकिंग:
आलिया अपनी मां के साथ 'मैक एंड चीज' बनाती नजर आती हैं. सबसे पहले आलिया अपनी मां से पास्ता उबालना सीखती हैं. इस बीच उनकी मां सोनिया उन्हें डांटती भी नजर आती हैं. हालांकि वो अपनी मां को समझाती हैं कि वो उनकी बातें सुन रही हैं और उसी हिसाब से खाना बना रही हैं जैसा वो चाहती हैं. वीडियो के दौरान फैंस को सोनिया राजदान से कई सारे कुकिंग टिप्स भी मिलते हैं जिसे वो इस्तेमाल कर सकते हैं. वहीं आलिया इस बीच पूरी शिद्दत से खाना बनाना सीखती नजर आ रही होती हैं. वो पूरी वीडियो के दौरान हंसती मजाक करती रहती हैं. अंत में आलिया बताती हैं कि वो मैक एंड चीज के बाद, एक और रेसिपी शेयर करेंगी जिसके लिए उनके फैंस को थोड़ा इंतजार करना पड़ेगा.

john Abraham Exclusive: बॉलीवुड के 'हैंडसम हंक' कहे जाने वाले एक्टर जॉन अब्राहम अपनी हर फिल्म में एक अलग कहानी लेकर आते हैं. अब वो एक बार फिर एक अनोखी देशभक्ति की कहानी बड़े पर्दे पर लेकर आ रहे हैं. उनकी फिल्म 'द डिप्लोमेट' में वो एक इंडियन डिप्लोमेट का किरदार निभा रहे हैं. इसे लेकर उन्होंने क्या कहा? देखें VIDEO

अविनाश दास के डायरेक्शन में बनीं फिल्म इन गलियों में एक रोमांटिक ड्रामा है. जिसमें प्रेम-समाज और सोशल मीडिया के प्रभाव पर बात की गई है. फिल्म में एक्टर जावेद जाफरी, विवान शाह, अवंतिका दासानी ने लीड रोल प्ले किया है. 14 मार्च को रिलीज हो रही इस फिल्म ने समाज को सशक्त बनाने के लिए शानदार संदेश दिया है. फिल्म का निर्माण विनोद यादव, नीरू यादव ने किया है. इन गलियों में जावेद जाफरी मिर्जा साहब के रोल में समाज को सुधारने उतरे हैं. ये कहानी जरूर देखें लेकिन क्यों ये जानने के लिए जरूर देखें खास बातचीत.