
मां की दर्दनाक हत्या, खूंखार जानवर के जबड़े में मासूम का शव... दिल दहला देगी ये कहानी!
AajTak
फ्लोरिडा के सेंट पीटर्सबर्ग में पुलिस को चाकुओं से गोदकर मार दी गई एक महिला की लाश मिली. पुलिस को पशुन जैफरी की लाश उसके अपार्टमेंट से बरामद हुई तो मौके से लापता उसके बच्चे को खोजने के लिए तलाश शुरू हुई. जिसके बाद बच्चे को पुलिस ने जिस हाल में पाया वह हैरान करने वाला था.
एक दर्दनाक घटना में पुलिस को एक दो साल के मासूम का शव घड़ियाल के जबड़े से बरामद हुआ है. मामला फ्लोरिडा के सेंट पीटर्सबर्ग का है जहां गुरुवार को सबसे पहले पुलिस को चाकुओं से गोदकर मार दी गई 20 वर्षीय Pashun Jeffery की लाश उसके अपार्टमेंट से बरामद हुई तो पुलिस मौके से लापता उसके बच्चे को खोजने निकल गई. महिला की हत्या बेहद दर्दनाक तरीके से की गई थी. लेकिन मासूम को ढूंढने पर पुलिस को मालूम हुआ कि बच्चे के साथ और अधिक क्रूरता की गई है.
घड़ियाल के मुंह के अंदर मिला मासूम पशुन की लाश मिलने के बाद शुक्रवार की शाम को, डेल होम्स पार्क में उसके घर से लगभग 10 मील की दूरी पर 2 साल का टेलेन एक घड़ियाल के मुंह के अंदर मृत पाया गया. अधिकारियों ने जानवर को मारने के बाद पुष्टि की कि वह टेलेन ही था. बच्चे की मौत का कारण पता लगाया जा रहा है. पुलिस प्रमुख एंथोनी होलोवे ने कहा, हमें नहीं लगा था वह हमें इतनी बुरी हालत में मिलेगा.
पिता पर मां - बेटे की हत्या का आरोप
फिलहाल मामले में टेलेन के पिता 21 वर्षीय थॉमस मोस्ले पर फर्स्ट-डिग्री मर्डर के दो आरोप लगाए गए हैं. एनबीसी न्यूज के अनुसार, पुलिस में जब थॉमस को ढूंढा तो उसने हाथों में कट के साथ खुद को अस्पताल में भर्ती कराया हुआ था. होलोवे ने बताया कि अभी थामस हमसे बात नहीं कर रहा है.
मां बेटे को दी बेहद दर्दनाक मौत
परिवार के लोगों ने बुधवार शाम करीब 5.30 बजे मां और बेटे आखिरी बार देखा था. वहीं पड़ोसियों ने कहा कि उन्होंने उस रात करीब 8.30 बजे अपार्टमेंट से शोर शराबे की आवाज सुनी थी, लेकिन पुलिस को नहीं बुलाया गया. वहीं अपार्टमेंट में हंगामे के फौरन बाद, थॉमस हाथ पर कई कट के साथ अपनी मां के घर पहुंचा था. अगली सुबह, पशुन के फेसटाइम कॉल न उठाने पर उसकी मां ने अपार्टमेंट मैनेजर को फोन किया तो अपार्टमेंट के एक कर्मचारी ने उसे मृत पाया. होलोवे ने बताया कि पशुन की मर्डर साइट बहुत अधिक हिंसक थी. सीवीएस में काम करने वाली पशुन और टेलेन हाल ही में अपार्टमेंट में आए थे.

बच्चों के प्रति मां के समर्पण और त्याग की कई कहानियां आपने सुनी होंगी. कैसे एक मां अपने बेटे की सुरक्षा के लिए अपनी जान तक जोखिम में डालने से नहीं हिचकती. इसी बात को सच साबित करता एक वीडियो वायरल हो रहा है. ये वीडियो रूस के येकातेरिनबर्ग का है, जहां एक मां ने अपने बच्चे को बचाने के लिए खुद को ढाल बना लिया. रशिया टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, एक खतरनाक रॉटवाइलर कुत्ते ने अचानक हमला कर दिया, लेकिन बहादुर मां ने खुद पर वार झेलते हुए अपने बेटे की जान बचा ली. ये पूरी घटना CCTV कैमरे में कैद हो गई और अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है.

मेडिकल साइंस की तेजी से हो रही तरक्की कई बार किसी चमत्कार से कम नहीं लगती. ऐसा ही एक हैरान कर देने वाला मामला कनाडा से सामने आया है, जिस पर लोग यकीन नहीं कर पा रहे हैं.ये मामला कनाडा में एक दुर्लभ सर्जरी का है जिससे एक ब्लाइंड इंसान की आंखों की रोशनी वापस लौटने की उम्मीद है, और इसके पीछे की तकनीक सुनकर आप चौंक जाएंगे-उसकी आंख में दांत लगाया गया है!