![मां और सौतेले पिता की लड़ाई से तंग आईं Palak Tiwari! डिलीट किया इंस्टाग्राम अकाउंट](https://hindi.cdn.zeenews.com/hindi/sites/default/files/2021/05/25/832036-shweta-tiwari-palak-tiwari.jpg)
मां और सौतेले पिता की लड़ाई से तंग आईं Palak Tiwari! डिलीट किया इंस्टाग्राम अकाउंट
Zee News
श्वेता तिवारी (Shweta Tiwari) की बेटी पलक तिवारी ने हाल ही में अपना इंस्टाग्राम अकाउंट डिलीट कर दिया. इस कदम के पीछे मां और सौतेले पिता की लड़ाई एक अहम कारण माना जा रहा है.
नई दिल्ली: टीवी जगत की फेमस बहू श्वेता तिवारी (Shweta Tiwari) इन दिनों अपने हुस्न के जलवे 'खतरों के खिलाड़ी' में दिखा रही हैं. लेकिन दूसरी तरफ उनकी बेटी पलक ने अपना सोशल मीडिया अकाउंट डिलीट कर दिया है. कयास लगाए जा रहे हैं कि मां और सौतेले पिता के लगातार हो रहे झगड़े से तंग आकर उन्होंने ऐसा किया. पिछले कुछ दिनों से श्वेता का उनके पूर्व पति अभिनव कोहली (Abhinav Kohli) का विवाद लगातार बढ़ता जा रहा है. अभिनव लगातार श्वेता पर सवाल उठा रहे हैं और उन पर जुबानी हमला कर रहे हैं. इतना ही नहीं अभिनव ने श्वेता के शो में शामिल होने पर भी सवाल उठा दिया.More Related News