महेश भट्ट की जिस फिल्म के लिए श्रीदेवी ने जीता 'बेस्ट एक्ट्रेस' अवॉर्ड, उसका रीमेक है आलिया भट्ट की 'जिगरा'?
AajTak
'जिगरा' की लीड एक्ट्रेस आलिया भट्ट 1993 में पैदा हुई थीं और इसी साल श्रीदेवी की 'गुमराह' रिलीज हुई थी. ये तो केवल संयोग की बात है, लेकिन आलिया का, श्रीदेवी की फिल्म से एक रियल तगड़ा कनेक्शन भी है. 'गुमराह' के डायरेक्टर आलिया के पिता, महेश भट्ट थे.
आलिया भट्ट की फिल्म 'जिगरा' का टीजर हाल ही में रिलीज हुआ और इस टीजर के आते ही धमाका हो गया. टीजर वीडियो में आलिया धुआंधार एक्शन करती नजर आ रही हैं. जहां हिंदी फिल्मों में भाइयों का बहनों को बचाना ज्यादा पॉपुलर एंगल रहा है, वहीं 'जिगरा' में एक नया एंगल है. इस फिल्म में आलिया अपने भाई को बचाने के मिशन पर हैं.
'जिगरा' के टीजर में आलिया का एक्शन और डायरेक्टर वासन बाला का इंटेंस सीन के साथ बहुत इमोशनल गाना यूज करना, तुरंत जनता को हिट कर गया. टीजर आने के साथ ही सोशल मीडिया पर 'जिगरा' हॉट टॉपिक बन गई. लेकिन क्या आपको पता है कि 'जिगरा' असल में श्रीदेवी की एक फिल्म का रीमेक है?
श्रीदेवी को अवॉर्ड दिलाने वाले रोल में आलिया 'जिगरा' के टीजर में अलिया के भाई बने वेदांग रैना एक जेल में नजर आते हैं, जो इंडियन जेल नहीं लगती. टीजर के हिसाब से कहानी ये लगती है कि आलिया का भाई किसी विदेशी जेल में फंस गया है और भाई को छुड़ाना आलिया का मिशन है.
टीजर में ये आईडिया देखने के बाद, पुराने फिल्म फैन्स को श्रीदेवी की फिल्म 'गुमराह' याद आ जाएगी. फिल्म की कहानी में श्रीदेवी का किरदार अपने एक रिश्तेदार के घर पलता है, क्योंकि उसका पिता गायब हो जाता है और मां बुरी तरह बीमार रहती है. 'जिगरा' में आलिया के किरदार का डिस्क्रिप्शन भी कुछ ऐसा ही है.
'गुमराह' में श्रीदेवी बड़ी होकर सिंगर बनती हैं और हांगकांग में उनके साथ धोखा हो जाता है. वो ड्रग्स ट्रैफिकिंग के आरोप में जेल चली जाती हैं. फिल्म में संजय दत्त एक छोटेमोटे चोर बने हैं और श्रीदेवी से उनका तगड़ा प्रेम है. जेल में फंसी श्रीदेवी को संजय हर शर्त पर छुड़ाने की कसम खा लेते हैं और क्लाइमेक्स में काफी एक्शन होता है. इस फिल्म के लिए श्रीदेवी को 'बेस्ट एक्ट्रेस' का फिल्मफेयर अवॉर्ड भी मिला था.
'जिगरा' में ऐसे बदली कहानी पुराने फिल्म फैन्स को तो 'जिगरा' की कहानी देखकर श्रीदेवी की फिल्म याद आएगी ही, मगर बॉलीवुड हंगामा की एक रिपोर्ट में दावा है कि आलिया की फिल्म 'गुमराह' का ही रीमेक है.
करण इन दिनों अपने ट्रांसफॉर्मेशन को लेकर खूब चर्चा में हैं. उनका एक रैम्प वॉक वीडियो भी वायरल हुआ था, जहां वो हद से ज्यादा फिट नजर आए थे. करण 52 साल के हो चुके हैं ऐसे में उनका ये जबरदस्त ट्रांसफॉर्मेशन यूजर्स के लिए शॉकिंग रहा. लोगों का मानना है कि करण ने कॉस्मेटिक सर्जरी की मदद से अपना हुलिया बदला है.