
महिला ने दिया 'भारी भरकम' बच्चे को जन्म, खुराक कर देगी सरप्राइज!
AajTak
अब इस वजनदार बच्चे का जन्म 10 किलोग्राम हो चुका है. डॉक्टरों ने पहले ही रिपोर्ट देखकर बता दिया था कि बच्चा ज्यादा वजन का होगा.
एक बच्चे का जन्म हुआ तो उसका वजन 6.77 किलोग्राम था. ये भारी भरकम बच्चा अब दलिया खा रहा है. वहीं 5 महीने की उम्र में 9 से 12 महीने के बच्चे की उम्र के कपड़े भी पहन रहा है. अब इस बच्चे का वजन करीब 10 KG है.
अब ये बच्चा 24 माह यानी करीब 6 महीने का हो चुका है. बच्चे का नाम है अल्फा स्टोन मिशेल. मिशेल ब्रिटेन का तीसरा ऐसा बच्चा है, जो इतना वजनदार है. इस बच्चे का जन्म 28 अक्टूबर 2021 को ऑक्सफोर्ड के जॉन रेडक्लिफ हॉस्पिटल में हुआ.
इस बच्चे की मां चेरल मिशेल (31) साल की हैं. उन्होंने कहा कि उनका बेटा इतना भूखा रहता है कि उन्होंने उसे दूध की जगह हल्का खाना (Soft Food) देना शुरू कर दिया है.
क्यों हुआ बच्चा 'तंदुरुस्त' डेली मेल के मुताबिक, चेरल का जब 30वें सप्ताह में स्कैन हुआ था तो ये स्पष्ट था कि उनको सामान्य बच्चे से आकार में बड़ा बच्चा होगा. दरअसल, चेरल को डॉक्टरों ने बता दिया था कि वह गर्भकालीन डायबिटीज (Gestational Diabetes) से ग्रस्त हैं. इसी कारण बच्चा बड़ा है. डॉक्टरों के लगातार दावों के बीच चेरल और उनके पति टायसन को इस बात की उम्मीद नहीं थी कि बच्चा इतना बड़ा पैदा होगा.
जब बच्चा पैदा हुआ तो क्या था रिएक्शन? चेरल कहती हैं, ' जब मैंने उसे (बच्चे को) पहली बार देखा तो मेरे दिमाग में यही विचार आया कि उसको कोई भी वो कपड़ा फिट नहीं होगा, जो मैं हॉस्पिटल में एक बैग में लेकर आई थी'. चेरल ने बताया कि टायसन इसके बाद घर गए और 3-6 महीने के बच्चे के कपड़े उसके लिए लेकर आए.
कौन था ब्रिटेन का सबसे भारी भरकम बच्चा वैसे अल्फा के बारे में ये दावा किया जा रहा है कि अल्फा ब्रिटेन का तीसरा सबसे भारी बच्चा है. वह गाय कार (Guy Carr) से वजन के मामले में थोड़ा पीछे रह गया. गाय का वजन 7 किलोग्राम से कुछ ज्यादा था. गाय का जन्म 1992 में हुआ था. 2013 में ब्रिटेन में जॉर्ज किंग नाम के बच्चे का जन्म हुआ था, उसका वजन भी 7 किलोग्राम से कुछ ज्यादा था.

बच्चों के प्रति मां के समर्पण और त्याग की कई कहानियां आपने सुनी होंगी. कैसे एक मां अपने बेटे की सुरक्षा के लिए अपनी जान तक जोखिम में डालने से नहीं हिचकती. इसी बात को सच साबित करता एक वीडियो वायरल हो रहा है. ये वीडियो रूस के येकातेरिनबर्ग का है, जहां एक मां ने अपने बच्चे को बचाने के लिए खुद को ढाल बना लिया. रशिया टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, एक खतरनाक रॉटवाइलर कुत्ते ने अचानक हमला कर दिया, लेकिन बहादुर मां ने खुद पर वार झेलते हुए अपने बेटे की जान बचा ली. ये पूरी घटना CCTV कैमरे में कैद हो गई और अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है.

मेडिकल साइंस की तेजी से हो रही तरक्की कई बार किसी चमत्कार से कम नहीं लगती. ऐसा ही एक हैरान कर देने वाला मामला कनाडा से सामने आया है, जिस पर लोग यकीन नहीं कर पा रहे हैं.ये मामला कनाडा में एक दुर्लभ सर्जरी का है जिससे एक ब्लाइंड इंसान की आंखों की रोशनी वापस लौटने की उम्मीद है, और इसके पीछे की तकनीक सुनकर आप चौंक जाएंगे-उसकी आंख में दांत लगाया गया है!