
महिला टीचर ने की थी मदद तो स्टूडेंट ने बना दिया करोड़पति!
AajTak
एक छात्र ने अपनी डिबेट टीचर को करोड़पति बना दिया. असल में छात्र ने एक सोशल मीडिया पेज पर टीचर की कहानी लिखी थी जो वायरल हो गई.
अगर आपको अपनी खुद की कहानी बताने के बदले करोड़ों रुपए मिले तो आप खुद को कितने खुशनसीब समझेंगे. ऐसा ही कुछ हुआ न्यूयॉर्क के जोनाथन कोनयर्स के साथ. उन्होंने सोशल मीडिया पर खुद की कहानी वायरल हो जाने के बाद अपनी डिबेट क्लब के कोच K.M. DiColandrea के लिए 1.2 मिलियन डॉलर (लगभग 9 करोड़ 32 लाख रुपए) रुपये की जुटा दिए.
जोनाथन कोनयर्स ने हाल ही में सोशल मीडिया पेज 'Humans of New York' पेज पर अपनी कहानी सुनाई थी. 'Humans of New York' पेज पर न्यूयॉर्क के लोग अपनी पर्सनल स्टोरी साझा करते हैं. न्यूयॉर्क के ही रहने वाले जोनाथन कॉनयर्स ने भी इसी पेज पर अपनी कहानी सभी के साथ साझा की.
जोनाथन की कहानी वायरल हो गई और लोगों ने डिबेट कोच K.M. DiColandrea के लिए बड़ी रकम डोनेशन के तौर पर जमा कर दी. ब्रैंडन स्टैटम (Humans of New York) के फाउंडर ने जब कोनयर्स से उनकी कहानी बताने के बारे में कहा तब कोनयर्स ने निश्चय किया कि वह अपनी नहीं बल्कि अपने डिबेट कोच की कहानी साझा करेंगे.
DiColandrea और कोनयर्स पहली बार 2009 में मिले थे तब कोनयर्स 14 साल के थे. कोनयर्स को हार्लेम में फ्रेडरिक डगलस एकेडमी में भर्ती कराया गया था. स्कूल प्रिंसिपल ने कोनयर्स से स्कूल के बाद की कोई एक्टिविटी चुनने के लिए कहा. जिसके बाद कोनयर्स ने डिबेट चुना.
कोनयर्स डिबेट टीचर को डिको के नाम से बुलाते हैं. कोनयर्स के माता-पिता ड्रग एडिक्ट थे, जिसकी वजह से घर में उन्हें काफी परेशानी उठानी पड़ती थी. कोनयर्स ने बताया कि उनकी डिबेट टीचर ने उन्हें काफी मदद की.
कोनयर्स ने बताया कि मिस डिको ने जब भी जरूरत पड़ी उनकी मदद की, घर वालों की तरह ख्याल रखा. कानयर्स की कहानी साझा करने के बाद 'Humans Of New York' पेज के फाउंडर ब्रैंडन ने 'GoFundMe' के तहत फंडिंग की व्यवस्था की और 1.2 मिलियन डॉलर (लगभग 9 करोड़ 32 लाख रुपए) मिस डिको के लिए जमा हो गए.

बच्चों के प्रति मां के समर्पण और त्याग की कई कहानियां आपने सुनी होंगी. कैसे एक मां अपने बेटे की सुरक्षा के लिए अपनी जान तक जोखिम में डालने से नहीं हिचकती. इसी बात को सच साबित करता एक वीडियो वायरल हो रहा है. ये वीडियो रूस के येकातेरिनबर्ग का है, जहां एक मां ने अपने बच्चे को बचाने के लिए खुद को ढाल बना लिया. रशिया टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, एक खतरनाक रॉटवाइलर कुत्ते ने अचानक हमला कर दिया, लेकिन बहादुर मां ने खुद पर वार झेलते हुए अपने बेटे की जान बचा ली. ये पूरी घटना CCTV कैमरे में कैद हो गई और अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है.

मेडिकल साइंस की तेजी से हो रही तरक्की कई बार किसी चमत्कार से कम नहीं लगती. ऐसा ही एक हैरान कर देने वाला मामला कनाडा से सामने आया है, जिस पर लोग यकीन नहीं कर पा रहे हैं.ये मामला कनाडा में एक दुर्लभ सर्जरी का है जिससे एक ब्लाइंड इंसान की आंखों की रोशनी वापस लौटने की उम्मीद है, और इसके पीछे की तकनीक सुनकर आप चौंक जाएंगे-उसकी आंख में दांत लगाया गया है!