
महिलाएं चाहती हैं पुरुष जरूर जानें ये 8 राज
AajTak
International Women's Day 2022: पुरुषों के मुकाबले महिलाएं अपनी फीलिंग्स को जाहिर करने से कतराती हैं. ऐसे में अगर आप किसी महिला को खुश करना चाहते हैं तो आपको कुछ बातों का पता होना बेहद जरूर होता है. यहां हम कुछ सीक्रेट्स शेयर करने जा रहे हैं जो हर महिला अपने पार्टनर में चाहती है.
बहुत से लोगों का मानना है कि महिलाओं को समझना काफी मुश्किल काम है. दुनिया भर के सभी पुरुषों को इस समस्या का सामना करना पड़ता है. किसी भी रिलेशनशिप में महिला पार्टनर को खुश करने के लिए पुरुष कई चीजें करते हैं जिसके बावजूद भी वह उन्हें इंप्रेस नहीं कर पाते. ऐसा इसलिए होता है क्योंकि महिलाओं के मन में जो चल रहा होता है, पुरुष उसे जान ही नहीं पाते. पुरुषों के मुकाबले महिलाएं काफी रहस्यमय होती हैं. महिलाएं चाहती हैं कि उन्हें अपनी भावनाओं को किसी को बताना ना पड़े और सामने वाला व्यक्ति बिना कुछ बोले ही उनकी बात को समझ लें. ऐसे में आज हम आपको कुछ ऐसे सीक्रेट्स बताने जा रहे हैं जो हर पुरुष को पता होने बेहद जरूरी हैं. आइए जानते हैं इन सीक्रेट्स के बारे में -
ख्याल रखें- महिलाओं को ऐसे लोग बहुत पसंद आते हैं जो उनका ख्याल रखे. खासतौर पर जब वह किसी चीज को लेकर दुखी हों तो. ऐसे में अगर आप भी अपने पार्टनर के दुखी होने पर उन्हें अपनी बाहों में लेकर उनका ख्याल रखेंगे तो इससे उन्हें काफी अच्छा महसूस होगा. जब आप किसी की एक्स्ट्रा केयर करते हैं तो वह इंसान आपको कहीं ज्यादा प्यार करने लगता है.
प्यार जताने के लिए करे कुछ खास- हर महिला का ख्वाब होता है कि उसकी लव स्टोरी किसी फेयरी टेल की तरह हो. ऐसे में बहुत सी महिलाओं को प्यार जताने का मॉर्डन तरीका नहीं बल्कि ट्रेडिशनल तरीका काफी पसंद आता है. महिलाएं चाहती हैं कि आप उनके लिए कुछ खास करें. साथ ही उनके लिए कुछ सरप्राइज भी प्लान करें. रोमांटिक डेट पर जाना भी महिलाओं को काफी पसंद आता है. आप पार्टनर को स्पेशल फील कराने लिए उन्हें प्यार से संबंधित कुछ बुक्स भी गिफ्ट कर सकते हैं.
बीच-बीच में करते रहें तारीफ- महिलाओं को अपनी तारीफ सुनना कुछ ज्यादा ही पसंद होता है, इसीलिए उन्हें ऐसे पुरूष अधिक पसंद आते हैं जो मौके की नजाकत को देखते हुए उनकी तारीफ करते रहते हैं.
अपनी कमियों को न छुपाएं- महिलाएं पुरुषों को उनकी शक्ल से पसंद नहीं करती बल्कि यह देखती हैं कि उनका दिल और मन कैसा है. वे एक ऐसे पुरुष से प्यार करती हैं जो विचारशील और संवेदनशील हो." ऐसे में अपने पार्टनर के आगे अपनी चीजों को ना छुपाएं. आप जैसे हैं उसी तरह से रहने की कोशिश करें.
लाइफ में ना दें दखल- महिलाओं को ऐसे पुरुष पसंद आते हैं जो उनकी बात को ध्यान से सुनें, लेकिन उनकी जिंदगी में दखल ना दें. बहुत से पुरुष अपने पार्टनर की जिंदगी में बहुत ज्यादा दखलअंदाजी करने लगते हैं जबकि महिलाओं को यह सब बिल्कुल भी पसंद नहीं आता. महिलाएं चाहती हैं कि वह अपनी दिक्कतों को खुद सुलझाएं.

बच्चों के प्रति मां के समर्पण और त्याग की कई कहानियां आपने सुनी होंगी. कैसे एक मां अपने बेटे की सुरक्षा के लिए अपनी जान तक जोखिम में डालने से नहीं हिचकती. इसी बात को सच साबित करता एक वीडियो वायरल हो रहा है. ये वीडियो रूस के येकातेरिनबर्ग का है, जहां एक मां ने अपने बच्चे को बचाने के लिए खुद को ढाल बना लिया. रशिया टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, एक खतरनाक रॉटवाइलर कुत्ते ने अचानक हमला कर दिया, लेकिन बहादुर मां ने खुद पर वार झेलते हुए अपने बेटे की जान बचा ली. ये पूरी घटना CCTV कैमरे में कैद हो गई और अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है.

मेडिकल साइंस की तेजी से हो रही तरक्की कई बार किसी चमत्कार से कम नहीं लगती. ऐसा ही एक हैरान कर देने वाला मामला कनाडा से सामने आया है, जिस पर लोग यकीन नहीं कर पा रहे हैं.ये मामला कनाडा में एक दुर्लभ सर्जरी का है जिससे एक ब्लाइंड इंसान की आंखों की रोशनी वापस लौटने की उम्मीद है, और इसके पीछे की तकनीक सुनकर आप चौंक जाएंगे-उसकी आंख में दांत लगाया गया है!