महाराष्ट्र में भीषण हादसा, दो जगहों पर 10 लोगों की मौत, कई घायल
AajTak
महाराष्ट्र में दो भीषण हादसों में दस लोगों की जान चली गई. पहली घटना में मरीज को लेकर जा रही एंबुलेंस ट्रक से टकरा गई, वहीं दूसरे हादसे में मुंबई जा रही बस अनियंत्रित होकर पलट गई, जिसमें छह लोगों की जान चली गई. इसी के साथ कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए.
महाराष्ट्र के बीड नगर हाइवे पर दो हादसों में 10 लोगों की मौत हो गई. वहीं कई लोग घायल हो गए. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया है. पहली घटना में एंबुलेंस ट्रक से टकरा गई, जिसमें चार लोगों की मौत हुई, वहीं दूसरे हादसे में मुंबई जा रही बस पलट गई, जिसमें छह लोगों की मौत हो गई और कई यात्री घायल हो गए. पुलिस घटना की जांच में जुटी है.
जानकारी के अनुसार, पहला हादसा बुधवार रात करीब 11:30 बजे आष्टी धामनगांव से अहमदनगर के रास्ते में हुआ. यहां बीड़नगर स्टेट हाइवे पर दौलावडगांव के पास सुबह 6 बजे मुंबई जा रही बस पलट गई. इससे छह यात्रियों की मौत हो गई और कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. बस पलटते ही चीख पुकार मच गई. आसपास के लोगों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी. सूचना पर जामखेड और आष्टी पुलिस मौके पर पहुंच गई और घायलों को तुरंत अस्पताल पहुंचाया.
ट्रक से टकराई एंबुलेंस, डॉक्टर सहित चार की मौत
वहीं दूसरा हादसा आष्टी तालुका की अंभोरा सीमा में दौलावडगांव शिवरात में हुआ. यहां दत्त मंदिर के पास रात करीब 11:30 बजे एक ट्रक और एंबुलेंस की टक्कर हो गई. इस दुर्घटना में एंबुलेंस ड्राइवर 35 वर्षीय भरत सीताराम लोखंडे, मनोज पंगु तिरपुडे, पप्पू पंगु तिरखंडे की मौके पर ही मौत हो गई, वहीं 35 वर्षीय डॉ. राजेश बाबासाहेब जिन्जुर्के ने अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया. वहीं ज्ञानदेव सूर्यभान घुमरे गंभीर रूप से घायल हैं. उन्हें मैक केयर हॉस्पिटल अहमदनगर में भर्ती कराया गया है.
कर्नाटक में खड़े टैंकर से टकराई एसयूवी, 12 की मौत
कर्नाटक के चिक्कबल्लापुर में भी बड़ा हादसा हो गया है. यहां गुरुवार सुबह एक एसयूवी खड़े टैंकर से टकरा गई. इससे 12 लोगों की मौत हो गई और एक गंभीर रूप से घायल हो गया. पुलिस ने बताया कि यह दुर्घटना चिक्कबल्लापुर जिला मुख्यालय शहर के बाहरी इलाके में हुई. एसयूवी बागेपल्ली से चिक्कबल्लापुर जा रही थी, तभी खड़े टैंकर से टकरा गई, इससे चार महिलाओं सहित 12 यात्रियों की मौके पर ही मौत हो गई. सूत्रों ने बताया कि एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया और उसका नजदीकी अस्पताल में इलाज चल रहा है.
रांची में ऑटो से यात्रा करने वाली दो बहनें अचानक लापता हो गईं जिसके बाद उनके परिजनों ने थाने में एफआईआर दर्ज कराई है. दोनों बहनों के माता-पिता ने कहा कि उनकी बेटियों को उसी ऑटो ड्राइवर ने अगवा किया है जिसमें दोनों सफर कर रही थीं. मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने आरोपी को पकड़ने के लिए अलग-अलग टीमें बनाई हैं.
जमशेदपुर में पुलिस ने दुकानों को निशाना बनाकर चोरी करने वाले शातिर चोर शाहरूख खान और उसका साथी सैफ अली गिरफ्तार किया है. शाहरूख दिन में ग्राहक बनकर दुकानों का निरीक्षण करता और रात में चोरी करता था. पुलिस ने चोरी का सामान नकद ₹3,500, पांच मोबाइल और आभूषण बरामद किए हैं. अन्य तीन आरोपियों की तलाश जारी है.
रविवार को जारी एक पत्र में बिधूड़ी ने मुख्यमंत्री पद के लिए किसी भी व्यक्तिगत महत्वाकांक्षा से साफ इनकार किया. उन्होंने अफवाहों को आम आदमी पार्टी (AAP) द्वारा जानबूझकर चलाया जा रहा अभियान बताया. बिधूड़ी ने पत्र में लिखा, 'मैं किसी पद पर कोई दावा नहीं करता. मुख्यमंत्री पद के लिए मेरे बारे में बात करना पूरी तरह से निराधार है.'
रविवार को जारी एक पत्र में बिधूड़ी ने मुख्यमंत्री पद के लिए किसी भी व्यक्तिगत महत्वाकांक्षा से साफ इनकार किया. उन्होंने अफवाहों को आम आदमी पार्टी (AAP) द्वारा जानबूझकर चलाया जा रहा अभियान बताया. बिधूड़ी ने पत्र में लिखा, 'मैं किसी पद पर कोई दावा नहीं करता. मुख्यमंत्री पद के लिए मेरे बारे में बात करना पूरी तरह से निराधार है.'