महाराष्ट्र में ओमिक्रॉन ने डराया! एक दिन में 8 नए पॉजिटिव, देशभर में कुल 57 केस
AajTak
महाराष्ट्र में एक बार फिर ओमिक्रॉन बम फट गया है. आज राज्य में आठ नए मामले सामने आए हैं जो ओमिक्रॉन वेरिएंट से संक्रमित पाए गए हैं. चिंता की बात ये भी है कि ज्यादा मामले मुंबई से सामने आ रहे हैं.
महाराष्ट्र में एक बार फिर ओमिक्रॉन आंकड़े डरा रहे हैं. आज राज्य में आठ नए मामले सामने आए हैं जो ओमिक्रॉन वेरिएंट से संक्रमित पाए गए हैं. चिंता की बात ये भी है कि ज्यादा मामले मुंबई से सामने आ रहे हैं. इऩ आठ मामलों में से भी सात तो मायानगरी में ही मिल गए हैं. महाराष्ट्र में ओमिक्रॉन से संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 28 पहुंच गया है.
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के नतीजे 23 नवंबर को आ गए थे. महायुति ने प्रचंड बहुमत हासिल किया है. बीजेपी के सबसे ज्यादा 132 विधायक चुने गए. शिवसेना ने 57 और एनसीपी ने 41 सीटों पर जीत हासिल की है. JSS को 2 और RSJP को एक सीट पर जीत मिली है. अब नई सरकार के पावर शेयरिंग फॉर्मूले को अंतिम रूप दिया जा रहा है. मुंबई में आज बीजेपी विधायक दल की बैठक है.