
महाकुंभ 2025: ममता कुलकर्णी बनेंगी किन्नर अखाड़े की महामंडलेश्वर, संगम में करेंगी पिंडदान, होगा पट्टाभिषेक
AajTak
बॉलीवुड एक्ट्रेस ममता कुलकर्णी आज किन्नर अखाड़ा में महामंडलेश्वर बनेंगी. 24 जनवरी की शाम ममता संगम पर पिंडदान करेंगी. वहीं शाम छह बजे किन्नर अखाड़ा में उनका पटटाभिषेक कार्यक्रम होगा. ममता ने किन्नर अखाड़ा के आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी डॉ. लक्ष्मी नारायण त्रिपाठी महाराज से मुलाकात भी की है.
बॉलीवुड एक्ट्रेस ममता कुलकर्णी आज किन्नर अखाड़े में महामंडलेश्वर बनेंगी. 24 जनवरी की शाम ममता संगम पर पिंडदान करेंगी. वहीं शाम छह बजे किन्नर अखाड़े में उनका पट्टाभिषेक कार्यक्रम होगा. ममता ने किन्नर अखाड़े की आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी डॉ. लक्ष्मी नारायण त्रिपाठी महाराज, जूना अखाड़े की महामंडलेश्वर स्वामी जय अम्बानंद गिरी के साथ मुलाकात भी की. इस मुलाकात की फोटोज भी सामने आई हैं.
एक्ट्रेस ममता कुलकर्णी 25 साल बाद भारत वापस लौटी हैं. एक्ट्रेस को दिसंबर 2024 में मुंबई एयरपोर्ट पर देखा गया था. उन्हें सालों बाद भारत में देख सभी हैरान हो गए थे. तो वहीं एक्ट्रेस के फैंस के बीच खुशी थी. माना जा रहा था कि ममता कुलकर्णी, बॉलीवुड में वापसी या बिग बॉस 18 में एंट्री के लिए भारत आई हैं. हालांकि एक्ट्रेस ने इन सभी अफवाहों और कयासों को खारिज करते हुए बताया था कि वो महाकुंभ 2025 का हिस्सा बनने के लिए आई हैं.
साल 2000 में ममता कुलकर्णी ने मुंबई के साथ-साथ भारत को अलविदा कहा था. वापस आकर उन्होंने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर की थी, जिसमें उन्होंने भारत की सर-जमीन पर कदम करने की खुशी जताई थी. एक्ट्रेस ने कहा था, 'हाय सभी को, मैं ममता कुलकर्णी हूं और मैं भारत, बॉम्बे, मुंबई, आमची मुंबई में 25 साल बाद लौटी हूं. मैं साल 2000 में भारत छोड़कर गई थी और 2024 में वापस आई हूं. मैं यहां हूं और बहुत भावुक हो रही हूं. मुझे समझ नहीं आ रहा कि कैसे इसे एक्सप्रेस करूं.'
उन्होंने ये भी कहा था, 'मैं इमोशनल हो रही हूं. जब फ्लाइट ने लैंड किया बल्कि लैंडिंग से पहले ही मैं अपने दाएं-बाएं देखने लगी थी. मैं अपने देश को 24 सालों के बाद देख रही थी और मैं इमोशनल हो गई. मेरी आंखों में आंसू थे. मैंने जैसे ही मुंबई के इंटरनेशनल एयरपोर्ट से बाहर कदम रखा मैं फिर से भावुक हो गई थी.'

john Abraham Exclusive: बॉलीवुड के 'हैंडसम हंक' कहे जाने वाले एक्टर जॉन अब्राहम अपनी हर फिल्म में एक अलग कहानी लेकर आते हैं. अब वो एक बार फिर एक अनोखी देशभक्ति की कहानी बड़े पर्दे पर लेकर आ रहे हैं. उनकी फिल्म 'द डिप्लोमेट' में वो एक इंडियन डिप्लोमेट का किरदार निभा रहे हैं. इसे लेकर उन्होंने क्या कहा? देखें VIDEO

अविनाश दास के डायरेक्शन में बनीं फिल्म इन गलियों में एक रोमांटिक ड्रामा है. जिसमें प्रेम-समाज और सोशल मीडिया के प्रभाव पर बात की गई है. फिल्म में एक्टर जावेद जाफरी, विवान शाह, अवंतिका दासानी ने लीड रोल प्ले किया है. 14 मार्च को रिलीज हो रही इस फिल्म ने समाज को सशक्त बनाने के लिए शानदार संदेश दिया है. फिल्म का निर्माण विनोद यादव, नीरू यादव ने किया है. इन गलियों में जावेद जाफरी मिर्जा साहब के रोल में समाज को सुधारने उतरे हैं. ये कहानी जरूर देखें लेकिन क्यों ये जानने के लिए जरूर देखें खास बातचीत.