मरकर कुछ देर में जिंदा हुआ शख्स? बताया- मौत के बाद किससे मिला, क्या हुई बातचीत
AajTak
हाल में एक शख्स ने दावा किया कि वह कुछ पल के लिए मरकर जिंदा हो गया. उसने बताया कि इस दौरान उसे क्या दिखा, वह किससे मिला और उसने क्या बातचीत की? उसने बताया कि घटना के बाद वह दुनिया में अपने योगदान के बारे में सोचकर घबरा गया.
कई बार ऐसे मामले सामने आते हैं जिसमें लोग मरकर जीवित होने के दावे करते हैं. ऐसे लोग कुछ पल के लिए मौत के बाद की दुनिया देखने की बात भी करते हैं. हाल में एक शख्स ने ऐसा ही दावा करके लोगों को चौंका दिया है. गुमनाम शख्स ने विस्तार से बताया कि कुछ पल के लिए मर जाने पर उसके साथ क्या कुछ हुआ.
'मुझे लगता है कि पुनर्जन्म...'
शख्स ने Reddit पर बताया, जब वह कुछ पल के लिए मरकर जिंदा हुआ तो वह दुनिया में अपने योगदान के बारे में सोचकर घबरा गया. उन्होंने बताया कि मौत के बाद का अनुभव साकारात्मक था. उन्होंने कहा,'मुझे लगता है कि पुनर्जन्म लेने के लिए मुझे बस मरने की जरूरत है.'
'दिखाई पड़ा बचपन का घर और...'
मैनचेस्टर इवनिंग न्यूज की रिपोर्ट के अनुसार, पोस्ट में कहा गया है: 'यह भले ही नकली बात लगे लेकिन मैंने एक तेज़ रोशनी देखी और उसके अंदर चला गया. अंदर, मैंने अपने बचपन का घर और अपनी हाल ही में दिवंगत हुई दादी को देखा. हमने कुछ देर बात की और फिर उसने मुझसे एक ऐसा सवाल पूछा कि जिसका मेरे पास जवाब नहीं था. उन्होंने पूछा- 'क्या तुम कुछ भी ऐसा कर रहे हो जो तुम्हारे जीवन के लिए मायने रखता है?'
'अगर मैं उसी समय मर गया होता, तो...'
Drone Delivery: ड्रोन का इस्तेमाल अब खेती से लेकर डिलीवरी और युद्ध तक में हो रहा है. हालांकि, शहरों और रिमोट एरिया में ड्रोन डिलीवरी में एक प्रमुख भूमिका निभा सकते हैं. इसकी वजह इनकी पहुंच का आसान होना है. जहां रिमोट एरिया में रास्तों की चुनौती होती है, तो शहरों में ट्राफिक इन रास्ते का रोड़ा होता है. ऐसे में ड्रोन्स कैसे डिलीवरी के क्षेत्र में क्रांति ला रहे हैं.