ममता के UPA को नकारने के बाद विपक्षी एकजुट! सोनिया गांधी के आवास पर मंथन
AajTak
विपक्षी धड़े के दिग्गज नेताओं की यह बैठक सोनिया गांधी के आवास 10 जनपथ पर ऐसे समय पर हुई है, जब पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और तृणमूल कांग्रेस प्रमुख ममता बनर्जी खुद को मुख्य विपक्षी चेहरे के तौर पर स्थापित करने में जुटी हैं.
कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने मंगलवार को विपक्षी दलों के नेताओं के साथ एक बैठक की. इसमें राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) प्रमुख शरद पवार समेत नेशनल कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला, शिवसेना नेता संजय राउत और डीएमके नेता टीआर बालू भी शामिल हुए. विपक्षी धड़े के दिग्गज नेताओं की यह बैठक सोनिया गांधी के आवास 10 जनपथ पर ऐसे समय पर हुई है, जब पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और तृणमूल कांग्रेस प्रमुख ममता बनर्जी खुद को मुख्य विपक्षी चेहरे के तौर पर स्थापित करने में जुटी हैं.
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के नतीजे 23 नवंबर को आ गए थे. महायुति ने प्रचंड बहुमत हासिल किया है. बीजेपी के सबसे ज्यादा 132 विधायक चुने गए. शिवसेना ने 57 और एनसीपी ने 41 सीटों पर जीत हासिल की है. JSS को 2 और RSJP को एक सीट पर जीत मिली है. अब नई सरकार के पावर शेयरिंग फॉर्मूले को अंतिम रूप दिया जा रहा है. मुंबई में आज बीजेपी विधायक दल की बैठक है.