मनीष सिसोदिया की गिरफ्तारी, शराब घोटाले की CBI जांच... AAP के लिए नेशनल पॉलिटिक्स का 'कॉकटेल' क्यों?
AajTak
दिल्ली शराब घोटाला मामले में मनीष सिसोदिया की गिरफ्तारी के बाद आम आदमी पार्टी हमलावर हो गई है. आम आदमी पार्टी ने बीजेपी के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. इसका आम आदमी पार्टी को सियासी नफा होगा या नुकसान? ये वक्त बताएगा, लेकिन इस कार्रवाई में आम आदमी पार्टी को नेशनल पॉलिटिक्स का 'कॉकटेल' क्यों नजर आ रहा है?
शराब के शौकीन 'कॉकटेल' का मतलब जानते हैं. शराब फिर से चर्चा में आ गई है. लेकिन इस बार शराब की चर्चा की वजह दूसरी है. इस बार शराब, घोटाले और उस घोटाले में आरोपी दिल्ली सरकार के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया की गिरफ्तारी के कारण चर्चा में है. शराब घोटाला मामले में आरोपी मनीष सिसोदिया को मैराथन पूछताछ के बाद केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने रविवार देर शाम गिरफ्तार कर लिया.
ऐसे में सिसोदिया की गिरफ्तारी के साथ ही एक नई सियासी जंग, एक नई चर्चा शुरू हो गई है. आम आदमी पार्टी और उसके नेता जिस तरह से मनीष सिसोदिया के पीछे तनकर खड़े नजर आ रहे हैं, संकेत साफ हैं कि दिल्ली और पंजाब की सत्ता पर काबिज आम आदमी पार्टी इस बार आर या पार के मूड में है. आम आदमी पार्टी ने जिस तरह से केंद्र सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल रखा है, बीजेपी मुख्यालय के बाहर, यूपी के हर जिले में और देशभर में प्रदर्शन का ऐलान कर दिया गया है, उससे साफ है कि दिल्ली की सत्ताधारी पार्टी दिल्ली के घटनाक्रम को देशभर में कैश कराने का पुरजोर प्रयास करेगी.
वहीं अरविंद केजरीवाल की पार्टी को टीएमसी का भी साथ मिल गया है. विपक्षी नेताओं के खिलाफ सीबीआई और ईडी जैसी केंद्रीय एजेंसियों के दुरुपयोग का आरोप लगाते और केंद्र को घेरते रहे विपक्ष को सिसोदिया की गिरफ्तारी ने सरकार को घेरने का, बीजेपी पर हमला बोलने का एक और मौका दे दिया है और अरविंद केजरीवाल की राष्ट्रीय महत्वाकांक्षा को और हवा भी.
शराब घोटाला मामले की सीबीआई जांच और मनीष सिसोदिया की गिरफ्तारी में मानो आम आदमी पार्टी को नेशनल पॉलिटिक्स का कॉकटेल मिल गया हो. आम आदमी पार्टी ने सिसोदिया की गिरफ्तारी के तुरंत बाद केंद्र सरकार और बीजेपी पर हमला तो बोला ही, साथ ही विक्टिम कार्ड भी खेल दिया. अरविंद केजरीवाल ने सिसोदिया को ईमानदार और राष्ट्र भक्त बताते हुए गिरफ्तारी को गंदी राजनीति बताया. उन्होंने बैंकों का पैसा लूटने वालों को नोटिस तक नहीं दिए जाने का आरोप केंद्र सरकार पर लगाया तो राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने इस कार्रवाई को सरकार की तानाशाही बता डाला.
सिसोदिया पर एक्शन से बाहर आई राष्ट्रीय महत्वाकांक्षा
अरविंद केजरीवाल हों, संजय सिंह हों या आम आदमी पार्टी का कोई और नेता, सबके निशाने पर प्रत्यक्ष या परोक्ष रूप से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्र सरकार और बीजेपी ही रहे. सीबीआई की कार्रवाई के बाद अरविंद केजरीवाल समेत आम आदमी पार्टी के नेताओं ने जिस तरह से पीएम मोदी और केंद्र सरकार को निशाने पर रखा है, उसे पार्टी की पीएम मोदी के मुकाबले केजरीवाल को खड़ा करने की कोशिश से जोड़कर देखा जा रहा है. आम आदमी पार्टी पहले भी कह चुकी है कि पीएम मोदी को अरविंद केजरीवाल ही टक्कर दे सकते हैं.
रांची में ऑटो से यात्रा करने वाली दो बहनें अचानक लापता हो गईं जिसके बाद उनके परिजनों ने थाने में एफआईआर दर्ज कराई है. दोनों बहनों के माता-पिता ने कहा कि उनकी बेटियों को उसी ऑटो ड्राइवर ने अगवा किया है जिसमें दोनों सफर कर रही थीं. मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने आरोपी को पकड़ने के लिए अलग-अलग टीमें बनाई हैं.
जमशेदपुर में पुलिस ने दुकानों को निशाना बनाकर चोरी करने वाले शातिर चोर शाहरूख खान और उसका साथी सैफ अली गिरफ्तार किया है. शाहरूख दिन में ग्राहक बनकर दुकानों का निरीक्षण करता और रात में चोरी करता था. पुलिस ने चोरी का सामान नकद ₹3,500, पांच मोबाइल और आभूषण बरामद किए हैं. अन्य तीन आरोपियों की तलाश जारी है.
रविवार को जारी एक पत्र में बिधूड़ी ने मुख्यमंत्री पद के लिए किसी भी व्यक्तिगत महत्वाकांक्षा से साफ इनकार किया. उन्होंने अफवाहों को आम आदमी पार्टी (AAP) द्वारा जानबूझकर चलाया जा रहा अभियान बताया. बिधूड़ी ने पत्र में लिखा, 'मैं किसी पद पर कोई दावा नहीं करता. मुख्यमंत्री पद के लिए मेरे बारे में बात करना पूरी तरह से निराधार है.'
रविवार को जारी एक पत्र में बिधूड़ी ने मुख्यमंत्री पद के लिए किसी भी व्यक्तिगत महत्वाकांक्षा से साफ इनकार किया. उन्होंने अफवाहों को आम आदमी पार्टी (AAP) द्वारा जानबूझकर चलाया जा रहा अभियान बताया. बिधूड़ी ने पत्र में लिखा, 'मैं किसी पद पर कोई दावा नहीं करता. मुख्यमंत्री पद के लिए मेरे बारे में बात करना पूरी तरह से निराधार है.'