
मध्य प्रदेश में रातोंरात 'चोरी' हो गई सड़क, खोजने में जुटी पुलिस-प्रशासन भी हुआ भौंचक
Zee News
Road Stolen in MP: सड़क चोरी होने की FIR पर पुलिस भौचक्की पड़ी है और मामला जनपद पंचायत CEO तक पहुंचा है तो वह भी हैरान-परेशान हैं. सवाल यह कि सड़क गई तो गई कहां?
नई दिल्लीः Road Stolen in MP: ये चुटकुला आपने कई बार सुना होगा. एक राहगीर किसी से पूछता है, भैया ये सड़क कहां जाती है? आदमी कहता है सड़क कहीं नहीं जाती यहीं रहती है. चुटकुले से आगे बढ़ें तो निर्देशक श्याम बेनेगल ने एक फिल्म बनाई वेलडन अब्बा, जिसमें एक बच्ची और उसका पिता गांव में कुंआ चोरी होने की रपट लिखाते हैं. शरद जोशी का एक व्यंग्य भी कुछ ऐसी ही बात करता है. लेकिन, मध्य प्रदेश में यह सारी फिल्मी-कागजी बातें सच साबित हो गईं. यहां एक सड़क कहीं चली गई. कहां? ये किसी को पता नहीं. कहने वाले कहने लगे कि सड़क चोरी हो गई और बात इतनी बढ़ी कि गांव वालों ने मिलकर थाने में रपट दर्ज करा दी. वहां लिखवाया कि एक सड़क जो सीधी जिले के मेंडरा गांव में थी, वह रात में तो थी, सुबह चोरी हो गई. गांव वालों ने अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है और थानेदार ने दर्ज किया है.More Related News