'मणिपुर हिंसा के पीछे विदेशी ताकतें', सीएम के बयान के बाद राउत बोले- इसके पीछे चीन का हाथ
AajTak
मणिपुर के मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह ने संकेत दिया है कि राज्य में जारी जातीय हिंसा में बाहरी ताकतों का हाथ हो सकता है. मुख्यमंत्री के बयान के बाद शिवसेना (UBT) नेता संजय राउत ने कहा कि यहां हिंसा के पीछे चीन का हाथ है.
मणिपुर के मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह ने कहा कि 3 मई से राज्य में फैली हिंसा के पीछे 'विदेशी हाथ' हो सकता है. समाचार एजेंसी एएनआई की रिपोर्ट के अनुसार, मुख्यमंत्री ने कहा कि जातीय झड़पों में बाहरी तत्वों का हाथ हो सकता है और यह 'पूर्व नियोजित' प्रतीत होता है.
अब शिसवेना नेता (यूबीटी) संजय राउत ने चीन का नाम लेते हुए कहा, 'मणिपुर हिंसा में चीन का हाथ है. आपने (केंद्र सरकार) चीन के खिलाफ क्या कार्रवाई की? उन्हें (मणिपुर सीएम) इस्तीफा देना चाहिए और वहां राष्ट्रपति शासन लगाना चाहिए.'
सीएम बीरेन सिंह ने कही ये बात मुख्यमंत्री ने कहा, 'मणिपुर की सीमाएं म्यांमार के साथ लगती हैं. चीन भी पास में है. हमारी 398 किलोमीटर की सीमाएं असुरक्षित हैं. हमारी सीमाओं पर सुरक्षा बल तैनात हैं, लेकिन एक मजबूत और व्यापक सुरक्षा तैनाती भी इतनी बड़ी सीमा को कवर नहीं कर सकती है.. हालाँकि, जो कुछ हो रहा है, उसे देखते हुए, हम न तो इनकार कर सकते हैं और न ही दृढ़ता से पुष्टि कर सकते हैं... यह पूर्व नियोजित लगता है लेकिन कारण स्पष्ट नहीं हैं.'
मुख्यमंत्री सिंह ने कहा कि केंद्र और राज्य सरकार राज्य में शांति बहाल करने के लिए सभी प्रयास कर रही है, उन्होंने अपने 'कूकी भाइयों और बहनों' से टेलीफोन पर बात की और कहा, 'आइए माफ करें और भूल जाएं.' बीरेन सिंह ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी के मणिपुर दौरे के समय पर सवाल उठाते हुए कहा कि राज्य में उनका दौरा "राजनीतिक एजेंडा" जैसा लग रहा है.
राहुल पर हमला
मुख्यमंत्री ने कहा, 'हम किसी को नहीं रोक सकते. लेकिन समय - 40 दिन हो गए हैं वह पहले क्यों नहीं आए? वह एक कांग्रेस नेता हैं लेकिन वह किस हैसियत से दौरा कर रहे थे? मुझे नहीं लगता कि समय सही था. ऐसा लगता है कि वह एक राजनीतिक एजेंडे के साथ आए थे. वह आए और फिर बाजार में एक घटना हुई और भाजपा कार्यालय पर हमला किया गया. क्या वह राज्य की स्थिति के लिए या राजनीतिक लाभ के लिए आए थे? मैं इस तरीके का समर्थन नहीं करता वह आये.'
रांची में ऑटो से यात्रा करने वाली दो बहनें अचानक लापता हो गईं जिसके बाद उनके परिजनों ने थाने में एफआईआर दर्ज कराई है. दोनों बहनों के माता-पिता ने कहा कि उनकी बेटियों को उसी ऑटो ड्राइवर ने अगवा किया है जिसमें दोनों सफर कर रही थीं. मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने आरोपी को पकड़ने के लिए अलग-अलग टीमें बनाई हैं.
जमशेदपुर में पुलिस ने दुकानों को निशाना बनाकर चोरी करने वाले शातिर चोर शाहरूख खान और उसका साथी सैफ अली गिरफ्तार किया है. शाहरूख दिन में ग्राहक बनकर दुकानों का निरीक्षण करता और रात में चोरी करता था. पुलिस ने चोरी का सामान नकद ₹3,500, पांच मोबाइल और आभूषण बरामद किए हैं. अन्य तीन आरोपियों की तलाश जारी है.
रविवार को जारी एक पत्र में बिधूड़ी ने मुख्यमंत्री पद के लिए किसी भी व्यक्तिगत महत्वाकांक्षा से साफ इनकार किया. उन्होंने अफवाहों को आम आदमी पार्टी (AAP) द्वारा जानबूझकर चलाया जा रहा अभियान बताया. बिधूड़ी ने पत्र में लिखा, 'मैं किसी पद पर कोई दावा नहीं करता. मुख्यमंत्री पद के लिए मेरे बारे में बात करना पूरी तरह से निराधार है.'
रविवार को जारी एक पत्र में बिधूड़ी ने मुख्यमंत्री पद के लिए किसी भी व्यक्तिगत महत्वाकांक्षा से साफ इनकार किया. उन्होंने अफवाहों को आम आदमी पार्टी (AAP) द्वारा जानबूझकर चलाया जा रहा अभियान बताया. बिधूड़ी ने पत्र में लिखा, 'मैं किसी पद पर कोई दावा नहीं करता. मुख्यमंत्री पद के लिए मेरे बारे में बात करना पूरी तरह से निराधार है.'