मणिपुर में हथियारबंद आतंकी और सुरक्षाबलों में मुठभेड़, एक जवान को लगी गोली
AajTak
मणिपुर में गोलीबारी के तीसरे दिन इंफाल पूर्वी जिले के सनासाबी धान के खेत (मैतेई आबादी वाला क्षेत्र) में किसानों को निशाना बनाकर सशस्त्र उग्रवादियों के हमले का जवाब देते समय 4th महार रेजिमेंट के एक जवान को गोली गई. इम्फाल पूर्व जिला पुलिस ने 4th महार रेजिमेंट और सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) की 119वीं बटालियन के साथ जवाबी कार्रवाई की, जिससे लगभग 40 मिनट तक चली गोलीबारी हुई.
मणिपुर में गोलीबारी के तीसरे दिन इंफाल पूर्वी जिले के सनासाबी धान के खेत (मैतेई आबादी वाला क्षेत्र) में किसानों को निशाना बनाकर सशस्त्र उग्रवादियों के हमले का जवाब देते समय 4th महार रेजिमेंट के एक जवान को गोली गई.
मणिपुर के जिरीबाम में शुक्रवार को सशस्त्र आतंकियों के कथित हमले में 31 वर्षीय एक महिला की मौत के बाद इलाके में हिंसा बढ़ गई है. इससे अगले दिन कुंबी पुलिस थाना इलाके के बिष्णुपुर जिले के लाम्पत में धान के खेतों में काम करते वक्त 34 वर्षीय महिला की गोली लगाने से मौत हो गई.
पुलिस ने की पुष्टि
पुलिस ने पुष्टि की कि तीसरे दिन सुबह लगभग 10 बजे संदिग्ध कुकी आतंकवादियों ने यिंगांगपोकपी पुलिस स्टेशन के अधिकार क्षेत्र में आने वाले सनासाबी लोकोल (सनासाबी धान का खेत) और थमनापोकपी (एक निकटवर्ती गांव) में धान की कटाई कर रहे किसानों पर हमला किया.
गोलीबारी में एक जवान घायल
इम्फाल पूर्व जिला पुलिस ने 4th महार रेजिमेंट और सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) की 119वीं बटालियन के साथ जवाबी कार्रवाई की, जिससे लगभग 40 मिनट तक चली गोलीबारी हुई.
झारखंड में लोकतंत्र के महापर्व की शुरुआत 13 नवंबर से हो रही है. राज्य में विधानसभा चुनाव दो चरणों में होंगे. पहले चरण के तहत 43 सीटों पर 13 नवंबर को मतदान होगा, जबकि दूसरे चरण में 38 सीटों के लिए 20 नवंबर को वोट डाले जाएंगे. मतगणना 23 नवंबर को होगी और इसी दिन महाराष्ट्र के नतीजे भी जारी होंगे. झारखंड की वर्तमान विधानसभा का कार्यकाल 5 जनवरी, 2025 को समाप्त हो रहा है.
Jharkhand Assembly Election Phase 1 Voting Live Updates: पहले चरण की 43 सीटों के लिए 15344 मतदान केंद्र बनाए गए हैं. निष्पक्ष, पारदर्शी और शांतिपूर्ण मतदान सुनिश्चित करने के लिए केंद्रीय अर्धसैनिक बलों की 200 कंपनियां तैनात की गई हैं. निर्वाचन आयोग के मुताबिक झारखंड विधानसभा चुनाव के पहले चरण में कुल 683 उम्मीदवार मैदान में होंगे. इनमें 73 महिला उम्मीदवार भी शामिल हैं.