मंदिर किया बंद, घर से हटाई भगवान की मूर्ति, 11 साल के बेटे की मौत के बाद बुरा था शेखर सुमन का हाल
AajTak
शेखर और उनकी पत्नी को बेटे आयुष की मौत से बड़ा झटका लगा था. एक्टर ने अपने लेटेस्ट इंटरव्यू में बताया है कि बेटे आयुष के गुजर जाने के बाद उनका भगवान से विश्वास उठ गया था. ऐसे में उन्होंने अपने घर के मंदिर को बंद कर दिया था और भगवान की सभी तरह की मूर्तियों को फेंक दिया था.
संजय लीला भंसाली की सीरीज 'हीरामंडी' में अपने काम के लिए एक्टर शेखर सुमन को खूब तारीफें मिल रही हैं. इंडस्ट्री का जाना-माना नाम बन चुके शेखर सुमन ने अपनी जिंदगी में कई मुश्किल दिनों को देखा और जिया है. इसी में से एक था उनके 11 साल के बेटे आयुष का गुजर जाना. शेखर और उनकी पत्नी को बेटे आयुष की मौत से बड़ा झटका लगा था. एक्टर ने अपने लेटेस्ट इंटरव्यू में बताया है कि बच्चे को खोने के बाद उन्होंने अपने घर के मंदिर को बंद कर दिया था और भगवान की सभी तरह की मूर्तियों को फेंक दिया था.
शेखर सुमन के दो बेटे थे- बड़ा बेटा आयुष और छोटा बेटा अध्ययन. आयुष को एक रेयर बीमारी हुई थी, जिसकी वजह से 11 साल की उम्र में उसकी मौत हो गई थी. शेखर ने बताया कि उनके बच्चे की क्रिटिकल हालत होने के बावजूद एक डायरेक्टर ने उन्हें शूटिंग पर बुलाया था. उन्होंने बताया कि बीमार बेटे ने उन्हें हाथ को जोर से पकड़ा हुआ था. वो पिता शेखर से मिन्नत कर रहा था कि वो उसे छोड़कर न जाएं. एक्टर ने ये भी कहा कि बेटे आयुष के गुजर जाने के बाद उनका भगवान से विश्वास उठ गया था.
डायरेक्टर ने शेखर को काम पर बुलाया
एफएम कनाडा से बातचीत में शेखर सुमन ने उस पल को याद किया, जब वो अपने बच्चे को बाहों में लिए किसी चमत्कार के होने की दुआ कर रहे थे. उन्होंने कहा, 'लेकिन कोई चमत्कार नहीं होते.' उन्होंने याद किया कि बेटे की हालत खराब होने के बावजूद एक डायरेक्टर ने उन्हें शूटिंग करने के लिए कहा था. वो बोले, 'एक दिन बहुत भारी बारिश हो रही थी और आयुष बहुत बीमार था. डायरेक्टर को पता था कि मेरा बेटा बीमार है, फिर भी उन्होंने मुझसे शूट पर दो-तीन घंटों के लिए आने की रिक्वेस्ट की. मैं मना कर दिया था. डायरेक्टर ने कहा- प्लीज आ जाइए मेरा बड़ा नुकसान हो जाएगा. मैं मान गया. जब मैं घर से निकल रहा था तो आयुष ने मेरे हाथ पकड़ा था और कहा था- पापा मत जाओ प्लीज. मैंने उसका हाथ छुड़वाया और उसे वादा किया कि मैं जल्दी वापस आ जाऊंगा. वो पल मैं कभी नहीं भूल सकता.'
उठ गया था भगवान से विश्वास
शेखर सुमन ने बताया कि बेटे के दुनिया छोड़ जाने के बाद उनका विश्वास भगवान से उठ गया था. उन्होंने अपने घर का मंदिर बंद कर दिया था. उन्होंने कहा, 'सारी मूर्तियां हटा दी गई थीं और बाहर फेंक दी गई थीं. मंदिर बंद कर दिया था. मैंने कहा था कि मैं कभी उस भगवान के पास नहीं जाऊंगा जिसने मुझे इतना दर्द दिया, इतनी चोट पहुंचाई, मेरे छोटे से मासूम बच्चे की जान ले ली.'
AR Rahman Divorce: एआर रहमान का होने जा रहा है तलाक, निकाह के 29 साल बाद पत्नी सायरा ने तोड़ा रिश्ता
ऑस्कर विनिंग म्यूजिशियन एआर रहमान शादी के 29 साल बाद अपनी पत्नी सायरा बानो से अलग होने जा रहे हैं. रहमान और सायरा के वकील ने पब्लिक स्टेटमेंट जारी कर बताया कि कपल ने तलाक लेने का फैसला किया है.
मंगलवार के दिन फिल्म रैप में देखें क्या खास हुआ, एंटरटेनमेंट की दुनिया में कई उतार चढ़ाव आए. एक्स-बॉयफ्रेंड रोहमन शॉल के दिए इंटरव्यू से सुष्मिता सेन के अफेयर्स की एक बार फिर से चर्चा होने लगी है. सुष्मिता शादीशुदा डायरेक्टर विक्रम भट्ट संग रिलेशनशिप में रही हैं. लेकिन एक इंटरव्यू में उन्होंने बताया था कि उन्हें इस बात का कोई पछतावा नहीं है.
हाल ही में सास बहू बेटियां की टीम सीरियल 'कुंडली भाग्य' के सेट पर पहुंची थी जहां उन्होंने देखा कि शौर्य और राजवीर के बीच हाथापाई हो रही है. दोनों एक दूसरे को एक के बाद एक थप्पड़ मार रहे हैं. मेहंदी का माहौल बना हुआ है, जिसके बीच प्रीता शौर्य के ऊपर किसी बात का इल्जाम लगा रही है जिसे वो कबूल नहीं करता.