
मंगेतर ने उड़ाया देश का मजाक, PAK एक्ट्रेस तोड़ी सगाई बोलीं- धर्म और देश पहले
Zee News
Israel-Palestine Dispute: क्रिश्चियन बेटज़मैन ने एक ब्लॉग में पाकिस्तान का मजाक उड़ाया तो उनकी मंगेतर और पाकिस्तानी एक्ट्रेस जोया नासिर (Zoya Nasir) ने सगाई तोड़ दी.
नई दिल्ली: पाकिस्तानी एक्ट्रेस जोया नासिर (Zoya Nasir) ने एक ट्वीट के कारण अपने मंगेतर से रिश्ता तोड़ दिया. जोया ने यह फैसला उस समय लिया जब उनके मंगेतर और जर्मन ब्लॉगर क्रिश्चियन बेटजमैन (Christian Betzmann) ने अपने ब्लॉग में पाकिस्तान का मजाक उड़ाते हुए इजरायल और फिलिस्तीन विवाद (Israel-Palestine Dispute) पर अपने विचार रखे. साथ ही पाकिस्तान को थर्ड वर्ल्ड कंट्री बता डाला. यह बात उनकी गर्लफ्रेंड और मंगेतर को पसंद नहीं आई और उन्होंने देश और धर्म के कारण अपनी इस सगाई के तोड़ दिया. अब जोया का यह फैसला चर्चा का विषय बना हुआ है. बता दें कि क्रिश्चियन एक जर्मन ब्लॉगर हैं. इन दिनों उनकी एक पोस्ट पर काफी हंगामा बरपा हुआ है. उन्होंने इस पोस्ट में लिखा है कि इस वक्त दुआ करने से कुछ नहीं होगा. क्रिश्चियन ने फिलीस्तीन के सपोर्ट में आवाज उठाने वाले पाकिस्तानियों पर भी सवाल उठाए हैं. क्रिश्चियन के अनुसार, दूसरों के लिए बुरा फील करना बंद करो जब आप लोग अपने ही देश को बर्बाद कर रहे हो, जब अपने समाज और लोगों की ही मदद नहीं कर पा रहे हो.More Related News