'भौहें मोटी हैं, माथा छोटा...' जब Lata Mangeshkar के लुक्स पर डायरेक्टर ने किया कमेंट, लगी थीं रोने
AajTak
लता मंगेशकर के निधन के बाद देशभर में शोक की लहर दौड़ गई है. सुर कोकिला, लता दीदी को याद कर उनके करीबी, बॉलीवुड के सेलेब्स और उनके चाहनेवाले रो रहे हैं. बॉलीवुड से लता मंगेशकर का गहरा नाता था. लता ने अपने संगीत से बॉलीवुड में पहचान बनाई ही थी, साथ ही उन्होंने एक्टिंग में भी हाथ आजमाया था.
लता मंगेशकर के निधन के बाद देशभर में शोक की लहर दौड़ गई है. सुर कोकिला, लता दीदी को याद कर उनके करीबी, बॉलीवुड के सेलेब्स और उनके चाहनेवाले रो रहे हैं. बॉलीवुड से लता मंगेशकर का गहरा नाता था. लता ने अपने संगीत से बॉलीवुड में पहचान बनाई ही थी, साथ ही उन्होंने एक्टिंग में भी हाथ आजमाया था.
लता मंगेशकर का एक्टिंग करियर बहुत अच्छा नहीं रहा था. उन्होंने अपने एक इंटरव्यू में बताया था कि जब वह पहली बार फिल्म में एक्टिंग करने के लिए गईं तो क्या हुआ था? लता मंगेशकर का पहला एक्टिंग एक्सपीरियंस कैसा था और क्यों वह घर आकर रोई थीं?
गुल्लक में हुआ छिनैती सीन रियल लाइफ से था प्रेरित, 'अन्नू की मम्मी' गीतांजलि कुलकर्णी ने किया खुलासा
साहित्य आजतक 2024 में टीवीएफ अरिजिनल्स के हेड श्रेयांश पांडे, एक्ट्रेस एहसास चन्ना और एक्ट्रेस गीतांजलि कुलकर्णी ने बातचीत की. सेशन के मॉडरेटर निखिल नाज रहे, जिन्होंने तीनों सितारों से उनके शो को लेकर मजेदार सवाल किए. सेशन के दौरान एहसास और गीतांजलि ने ऑडियंस के सवाल के जवाब भी दिए और अपने कुछ पर्सनल एक्सपीरिएंस शेयर किए.