
'भौहें मोटी हैं, माथा छोटा...' जब Lata Mangeshkar के लुक्स पर डायरेक्टर ने किया कमेंट, लगी थीं रोने
AajTak
लता मंगेशकर के निधन के बाद देशभर में शोक की लहर दौड़ गई है. सुर कोकिला, लता दीदी को याद कर उनके करीबी, बॉलीवुड के सेलेब्स और उनके चाहनेवाले रो रहे हैं. बॉलीवुड से लता मंगेशकर का गहरा नाता था. लता ने अपने संगीत से बॉलीवुड में पहचान बनाई ही थी, साथ ही उन्होंने एक्टिंग में भी हाथ आजमाया था.
लता मंगेशकर के निधन के बाद देशभर में शोक की लहर दौड़ गई है. सुर कोकिला, लता दीदी को याद कर उनके करीबी, बॉलीवुड के सेलेब्स और उनके चाहनेवाले रो रहे हैं. बॉलीवुड से लता मंगेशकर का गहरा नाता था. लता ने अपने संगीत से बॉलीवुड में पहचान बनाई ही थी, साथ ही उन्होंने एक्टिंग में भी हाथ आजमाया था.
लता मंगेशकर का एक्टिंग करियर बहुत अच्छा नहीं रहा था. उन्होंने अपने एक इंटरव्यू में बताया था कि जब वह पहली बार फिल्म में एक्टिंग करने के लिए गईं तो क्या हुआ था? लता मंगेशकर का पहला एक्टिंग एक्सपीरियंस कैसा था और क्यों वह घर आकर रोई थीं?

सेंसर बोर्ड ने 'बैड न्यूज' में विक्की कौशल और तृप्ति डिमरी के तीन किसिंग सीन काटकर करीब 27 सेकंड छोटे किए थे. सेंसर बोर्ड पहले भी फिल्मों में कई 'आपत्तिजनक' सीन्स कटवाता रहा है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि ये सेंसर बोर्ड्स 125 साल पहले लगी एक आग की वजह से अस्तित्व में आए? पेश है फिल्म सेंसरशिप का इतिहास.