![भोपाल में महिला इंजीनियर की संदिग्थ हालत में मौत, मेहंदी लगाकर बाथरूम में गई थी नहाने](https://hindi.cdn.zeenews.com/hindi/sites/default/files/2024/01/18/2587147-purvi.jpg?im=FitAndFill=(600,315))
भोपाल में महिला इंजीनियर की संदिग्थ हालत में मौत, मेहंदी लगाकर बाथरूम में गई थी नहाने
Zee News
26 साल की पूर्वी साहू किसी प्राइवेट कंपनी में सॉफ्टवेयर इंजीनियर के पद पर काम करती थी. उनका ससुराल उज्जैन में है. वहीं उनके पति आशीष साहू भी पेशे से केमिकल इंजीनियर हैं.
नई दिल्ली: मध्य प्रदेश के भोपाल में 26 साल की सॉफ्टवेयर इंजीनियर की संदिग्ध हालात में मौत हो गई . बता दें कि महिला बालों में मेहंदी लगाकर बाथरूम में नहाने गई थी, जिसके बाद काफी लंबे समय तक बाथरूम से नहीं निकलने पर घरवालों ने दरवाजा तोड़कर महिला को बेसुध अवस्था में बाहर निकाला. इस दौरान महिला को अस्पताल ले जाया गया. जहां पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. फिलहाल मामले को लेकर पुलिस जांच में जुटी है.
More Related News