
भोजपुरी सिनेमा का स्टार निकला बाइक चोर, लाखों के जाली नोट भी बरामद
Zee News
भोजपुरी फिल्मों में काम करने वाला एक्टर मो शाहिद (Md Shahid) जाली नोट रैकेट का मास्टरमाइंड पाया गया है. जिसके पास से लाखों के जाली नोट बरामद किए गए हैं.
नई दिल्ली: भोजपुरी फिल्मों (Bhojpuri Films) में नजर आ चुके एक एक्टर को दक्षिण पूर्वी दिल्ली की AATS (एंटी ऑटो थेफ्ट स्क्वाड) की टीम ने मंगलवार को गिरफ्तार किया है. यह एक्टर फेक करेंसी रैकेट का मास्टरमाइंड है और दिल्ली पुलिस ने इसके पास से 50 लाख की फेक करेंसी और चोरी की दो बाइक भी बरामद की हैं. आरोपी मोहम्मद शाहिद उर्फ राज सिंह उर्फ ललन और सैयद जैन हुसैन को गिरफ्तार किया है. आरोपी शाहिद भोजपुरी फिल्म 'इलाहाबाद से इस्लामाबाद' (Allahabad se Islamabad) में काम भी कर चुका है. News 18 में प्रकाशित खबर के अनुसार AATS (एंटी ऑटो थेफ्ट स्क्वाड) के इंस्पेक्टर कैलाश बिष्ट ने इस अंतरराज्यीय ऑटो लिफ्टर गैंग का पर्दाफाश किया है. गैंग का मास्टर माइंट आरोपी मोहम्मद शाहिद उर्फ राज सिंह उर्फ ललन और सैयद जैन हुसैन अब गिरफ्तार किया जा चुके हैं. आरोपी शाहिद भोजपुरी फिल्म के अलावा कई भोजपुरी गानों में भी नजर आ चुका है.More Related News