
भोजपुरी में भी बन रही Sushant Singh Rajput पर फिल्म, कई बवाल के बीच सामने आया 'Shashank' पोस्टर
Zee News
सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) की लाइफ से प्रेरित फिल्म भोजपुरी में भी बन रही है. भोजपुरी फिल्म ‘शशांक' (Shashank) का पोस्टर लॉन्च हो गया है.
नई दिल्ली: सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) की पुण्यतिथि पर उनको श्रंद्धाजलि देते हुए निर्देशक सनोज मिश्रा ने अपनी फिल्म ‘शशांक' (Shashank) का पोस्टर लॉन्च किया. सनोज मिश्रा ने इस फ़िल्म का निर्माण जब शुरू किया तो बॉलीवुड के गलियारों में इस बात की चर्चा होने लगी कि यह फिल्म सुशांत सिंह राजपूत की बायोपिक है. सनोज मिश्रा ने साफ किया है कि ये फिल्म सुशांत कि बायोपिक नहीं है. इस मामले में सनोज मिश्रा कहते हैं, 'यह सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) की बॉयोपिक नही है, लेकिन उनसे प्रेरित जरूर है. आज बॉलीवुड में किस तरह से राजनीतिक उत्पीड़न का शिकार होकर लोग आत्महत्या या हत्या जैसा कदम उठाते हैं. इसी पर यह फिल्म आधारित है, जिसमें आर्य बब्बर, राजवीर सिंह, रवि सुधा चौधरी, अपर्णा मालिक, मुस्कान वर्मा, संजू सोलंकी की प्रमुख भूमिका है.More Related News