'भूल भुलैया 4' में साथ आएंगे कार्तिक आर्यन-अक्षय कुमार? प्रोड्यूसर ने दिया जवाब, 'अच्छी कहानी मिल जाए तो...'
AajTak
क्या 'भूल भुलैया 3' के प्रोड्यूसर भूषण कुमार फिल्म की परफॉरमेंस से खुश हैं? चौथे पार्ट के लिए उनके क्या प्लान्स हैं? क्या 'भूल भुलैया 4' में अक्षय कुमार की वापसी हो सकती है? इस बारे में भूषण कुमार ने इंडिया टुडे के साथ खास बातचीत में मजेदार जवाब दिया.
कार्तिक आर्यन की फिल्म 'भूल भुलैया 3' थिएटर्स में धमाल मचा रही है. सिर्फ 5 ही दिन में फिल्म बॉक्स ऑफिस पर 150 करोड़ का लैंडमार्क पार कर चुकी है और आने वाले दिनों में और भी जोरदार आंकड़े जुटाने के लिए तैयार है.
सबसे बड़ी बात ये है कि कार्तिक आर्यन की फिल्म का ये धमाकेदार रन, 'सिंघम अगेन' जैसी तगड़ी फिल्म के सामने चल रहा है, जिसकी कास्ट में बॉलीवुड के कई बड़े नाम शामिल हैं. तो क्या 'भूल भुलैया 3' के प्रोड्यूसर भूषण कुमार फिल्म की इस परफॉरमेंस से खुश हैं? चौथे पार्ट के लिए उनके क्या प्लान्स हैं? क्या 'भूल भुलैया 4' में अक्षय कुमार की वापसी हो सकती है? इस बारे में भूषण कुमार ने इंडिया टुडे के साथ खास बातचीत में मजेदार जवाब दिया.
'भूल भुलैया 3' की कामयाबी पर था भरोसा भूषण ने बताया कि उन्हें शुरू से भरोसा था कि 'भूल भुलैया 3' तगड़ा धमाका करने वाली है. उन्होंने कहा, 'पार्ट 1 और पार्ट 2 हिट होते हैं तो तीसरे पार्ट के लिए एक्स्पेक्टेशन अपने आप ज्यादा हो जाती है. आज जिस तरीके से लोग फ्रैंचाइजी की फिक्स ऑडियंस है. और आज नहीं तो कल, जब भी फिल्म आएगी, लोग उसके लिए थिएटर्स पहुंचेंगे. ये हमने स्त्री 2 में भी देखा. फ्रैंचाइजी की वैल्यू है और हॉरर कॉमेडी की भी वैल्यू है, तो हम कॉंफिडेंट थे कि 'भूल भुलैया 3' धमाल करेगी.'
क्लैश ना होता, तो ज्यादा फायदा होता रोहित शेट्टी और अजय देवगन की फिल्म 'सिंघम अगेन' के साथ क्लैश को लेकर भी भूषण ने बात की. उन्होंने बताया, 'हमने क्लैश अवॉयड करने की कोशिश की. उनके प्रोड्यूसर्स के साथ, अजय (देवगन) सर के साथ मेरी मीटिंग भी हुई. उन्होंने भी मुझे कहा कि यार फिल्म शिफ्ट कर लेते हैं, दोनों साथ में आएंगे तो बहुत नुकसान होगा. हमने भी कोशिश की फिल्म शिफ्ट करने की, उन्होंने भी कोशिश की. लेकिन फिल्म शिफ्ट नहीं हो पाई क्योंकि कमिटमेंट्स होती है. डिजिटल प्लेटफॉर्म्स के साथ हमारी कमिटमेंट थीं जिस वजह से हम शिफ्ट नहीं कर पा रहे थे. लेकिन मैं खुश हूं जिस तरह से दोनों फिल्में बिजनेस कर रही हैं, और क्लैश में भी दोनों फिल्मों को बहुत प्यार मिल रहा है. लेकिन इससे बचा जा सकता था तो बेहतर होता, हम अकेले आते तो हमें बहुत फायदा होता. वो अकेले आते तो बहुत फायदा होता.'
दूसरी फिल्म के लिए भी विद्या बालन को किया गया था अप्रोच 'भूल भुलैया' फ्रैंचाइजी की पहली दो फिल्में बहुत कामयाब थीं. ऐसे में नई फिल्म के साथ फ्रैंचाइजी को एक लेवल ऊपर ले जाने के चैलेन्ज को लेकर भूषण ने कहा, 'फिल्म में हमें एक लेवल ऊपर करने के लिए हमने सोचा कि अब विद्या मैम को वापस लाना चाहिए. मैंने दूसरी फिल्म में भी उन्हें रिक्वेस्ट की थी, लेकिन तब वो इसे लेकर डरी हुई थीं कि पहली फिल्म में उन्हें जितनी तारीफ मिली थी, वो कहीं ऊपर-नीचे ना हो जाएं. लेकिन इस बार कहानी को लेकर अपने रोल को लेकर वो बहुत कॉन्फिडेंट थीं.'
'भूल भुलैया 4' का प्लान 'भूल भुलैया 3' की रिलीज से पहले एक चर्चा थी कि दूसरी फिल्म की हीरोइन कियारा आडवाणी भी इसमें कैमियो करने वाली हैं. हालांकि, फिल्म में ऐसा नहीं हुआ. हाल ही में ये चर्चा भी जोरों पर थी कि 'भूल भुलैया 4' में, पहली फिल्म के हीरो अक्षय कुमार की भी वापसी हो सकती है. क्या ऐसा पॉसिबल है?