भूल जाएंगे पेट्रोल-डीजल! कम कीमत और जबरदस्त माइलेज देती हैं ये सबसे सस्ती CNG सेडान कारें
AajTak
Maruti Suzuki का सीएनजी व्हीकल पोर्टफोलियो सबसे बड़ा है, हाल ही में कंपनी ने अपनी Brezza CNG को भी बाजार में पेश किया है, अब कंपनी के लाइनअप में कुल 14 CNG कारें शामिल हो चुकी हैं. दूसरी ओर टाटा मोटर्स और हुंडई भी सीएनजी वाहनों पर फोकस कर रहे हैं.
पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों के बीच देश में सीएनजी सेडान कारों की डिमांड में जबरदस्त इजाफा देखने को मिला है. अब तक केवल मारुति सुजुकी और हुंडई जैसे ब्रांड्स का दबदबा इस सेग्मेंट में था, लेकिन अब टाटा मोटर्स ने भी CNG सेग्मेंट में अपनी उपस्थिति दर्ज करा दी है. आज हम आपको देश की उन किफायती सीएनजी सेडान कारों के बारे में बताएंगे, जो कम खर्च में बेहतर माइलेज के लिए जानी जाती हैं.
Tata Tigor CNG:
टाटा टिगोर देश की सबसे सुरक्षित सेडान कारों में से एक है, इसे ग्लोबल NCAP क्रैश टेस्ट में 4 स्टार रेटिंग मिली है. कुल चार ब्रॉड ट्रिम में आने वाली ये कार 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन के साथ कंपनी फिटेड CNG वेरिएंट में भी उपलब्ध है. इसका इंजन पेट्रोल मोड में 86PS की पावर और 113Nm का टॉर्क जेनरेट करता है, वहीं सीएनजी मोड में ये इंजन 73PS की पावर और 95Nm का टॉर्क जेनरेट करता है. कंपनी का दावा है कि इसका पेट्रोल वेरिएंट 19.28 किलोमीटर और CNG वेरिएंट 26.49 किलोमीटर तक का माइलेज देता है.
टिगोर की फीचर लिस्ट में ऑटोमैटिक हेडलाइट्स, रेन-सेंसिंग वाइपर्स, बटन स्टार्ट/स्टॉप, कीलेस एंट्री और ऑटो एसी शामिल हैं. इसके अलावा एंड्रॉयड ऑटो और एप्प्ल कार प्ले के साथ 7 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, साथ ही एक डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर भी इसकी सुविधाओं की सूची का हिस्सा है. सेफ्टी के तौर पर इसमें डुअल फ्रंट एयरबैग, ईबीडी के साथ एबीएस और सभी वेरिएंट में बतौर स्टैंडर्ड रियर पार्किंग सेंसर दिया गया है. इसके सीएनजी वेरिएंट की शुरुआती कीमत 7.60 लाख रुपये है.
Hyundai Aura CNG:
हुंडई की कारें अपने बेहतरीन इंटीरियर और फीचर्स के लिए जानी जाती हैं. हुंडई ऑरा भी अपने प्राइस सेग्मेंट की बेस्ट कारों में से एक है. ये कार 6 रंगों में आती है, फेरी रेड, स्टारी नाइट (नया), एक्वा टील (नया), टाइटन ग्रे, टाइफून सिल्वर और पोलर व्हाइट शामिल है. कंपनी ने इस कार में 1.2-लीटर की क्षमता का पेट्रोल इंजन इंजन इस्तेमाल किया है जो कि 83पीएस की पावर और 114एनएम का टॉर्क जेनरेट करता है. इस इंजन को 5-स्पीड मैनुअल या 5-स्पीड ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन से जोड़ा गया है. वहीं ये कार CNG वेरिएंट में भी उपलब्ध है, सीएनजी मोड में ये इंजन 69PS की पावर और 95.2Nm का आउटपुट देता है, जिसे केवल पांच-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ जोड़ा गया है.
Google Pixel 9 Pro इस साल के बेहतरीन स्मार्टफोन्स में से एक है. शानदार कैमरा, टॉप नॉच AI फीचर्स और बिल्ड क्वॉलिटी. लगभग हर पैमाने पर ये फोन खरा उतरता दिखता है. रिव्यू में हमने जानने की कोशिश की है कि इस फोन की क्या चीजें अच्छी हैं. AI फीचर्स काफी सारे हैं, लेकिन चिपसेट को लेकर लोगों की राय काफी अलग है.