भारत से रिश्तों को लेकर क्या बोले अमेरिकी राजदूत?
AajTak
भारत में अमेरिका के राजदूत एरिक गार्सेटी ने कहा है कि अमेरिका और भारत के भविष्य के लिए दोनों देशों का साथ काम करना बेहद जरूरी है. उन्होंने कहा कि भारत में अमेरिकी मिशन में काम करने वाले उनके सहयोगी भारत के साथ मिलकर 21वीं सदी को आकार देंगे.
हाल ही में नियुक्त किए गए भारत में अमेरिका के राजदूत एरिक गार्सेटी ने भारत-अमेरिका संबंधों को लेकर कहा है कि दोनों देश अनिवार्य सहयोगी हैं. उन्होंने कहा कि भारत-अमेरिका संबंध दोनों देशों के भविष्य के लिए महत्वपूर्ण है. अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन के करीबी माने जाने वाले गार्सेटी ने कहा कि दोनों ने पहले कभी बड़े पैमाने पर इतने करीब होकर काम नहीं किया.
गार्सेटी ने यह टिप्पणी कांग्रेसनल इंडिया कॉकस के सह-अध्यक्षों रो खन्ना और माइकल वाल्ट्ज की तरफ से आयोजित यूएस-इंडिया समिट में प्रमुख भारतीय अमेरिकियों की एक सभा को संबोधित करते हुए की.
उन्होंने कहा, 'दुनिया में कुछ ही ऐसे रिश्ते ऐसे हैं जो अमेरिका और भारत के लिए इतना अधिक महत्वपूर्ण हैं. दुनिया में हमारा रिश्ता दोनों देशों के भविष्य के लिए महत्वपूर्ण है. जैसा कि राष्ट्रपति बाइडेन ने कहा है, भारत और अमेरिका अपरिहार्य भागीदार हैं.'
गार्सेटी ने आगे कहा कि अमेरिका और भारत दोनों अग्रणी लोकतंत्र हैं. ये देश नवाचार और प्रगति के प्रति साझा प्रतिबद्धता के साथ दुनिया की दो सबसे बड़ी अर्थव्यवस्थाएं हैं. उन्होंने उम्मीद जताई कि विभिन्न मुद्दों पर साथ काम करके दोनों देश 21वीं सदी को आकार दे सकते हैं.
राजदूत ने कहा, 'हम अपने बेहतरीन लोगों की भावना से जुड़े और सशक्त हैं. भारत में अमेरिकी मिशन में मेरे समर्पित सहयोगियों के साथ काम करने हुए हम इस G-20 के साल में और उसके बाद भी 21वीं सदी को मिलकर आकार देंगे.'
जुलाई 2021 से ही लंबित थी गार्सेटी की नियुक्ति
बांग्लादेश में हिंदुओं के खिलाफ बढ़ते अत्याचार की खबरों के बीच चटगांव इस्कॉन पुंडरीक धाम के अध्यक्ष चिन्मय कृष्णन दास (चिन्मय प्रभु) को गिरफ्तार कर लिया गया है. इस्कॉन मंदिर की तरफ के बताया गया कि चिन्मय प्रभु को कथित तौर पर ढाका पुलिस की जासूसी शाखा के अधिकारियों ने ढाका हवाई अड्डे से गिरफ्तार किया. देखिए VIDEO
बांग्लादेश की पुलिस ने हिंदू साधू चिन्मय प्रभु को उनके भाषण के बाद गिरफ्तार कर लिया है, जिसमें उन्होंने अत्याचार के खिलाफ हिंदुओं को एकजुट होने का आह्वान किया था. बीते कुछ समय से, बांग्लादेश में अल्पसंख्यक हिंदू समुदाय पर हो रहे अत्याचारों को लेकर उनका यह भाषण एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा था. देखें VIDEO
इजरायल और हिजबुल्लाह के बीच लंबे समय से तनाव देखा जा रहा है. लेकिन इसी बीच एक बड़ी खबर सामने आई है. CNN की रिपोर्ट के अनुसार, इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने लेबनानी समूह हिजबुल्लाह के साथ सीजफायर समझौते को मंजूरी दे दी है, लेकिन कुछ डिटेल्स को लेकर इजरायल को आपत्तियां हैं, जिसे फिर से सोमवार को लेबनान को भेजे जाने की उम्मीद थी.