भारत में Asus के नए गेमिंग फोन की पहली सेल इस दिन, 144Hz डिस्प्ले, 65W चार्जिंग जैसे हैं फीचर्स
AajTak
Asus ROG Phone 5 की भारत में पहली सेल 15 अप्रैल को दोपहर 12 बजे से होगी. ग्राहक इस गेमिंग स्मार्टफोन को फ्लिपकार्ट से खरीद पाएंगे. इस फोन को रेगुलर ROG Phone 5, ROG Phone 5 Pro और ROG Phone 5 Ultimate वाले तीन अलग-अलग वेरिएंट्स में उतारा गया है.
Asus ROG Phone 5 की भारत में पहली सेल 15 अप्रैल को दोपहर 12 बजे से होगी. ग्राहक इस गेमिंग स्मार्टफोन को फ्लिपकार्ट से खरीद पाएंगे. इस फोन को रेगुलर ROG Phone 5, ROG Phone 5 Pro और ROG Phone 5 Ultimate वाले तीन अलग-अलग वेरिएंट्स में उतारा गया है. तीनों में ही 144Hz सैमसंग AMOLED डिस्प्ले और स्नैपड्रैगन 888 प्रोसेसर मौजूद है. Asus इंडिया वेबसाइट के मुताबिक, Asus ROG Phone 5 के दोनों वेरिएंट्स को 15 अप्रैल दोपहर 12 बजे से फ्लिपकार्ट पर उपलब्ध कराया जाएगा. फोन के 8GB + 128GB वेरिएंट की कीमत 49,999 रुपये और 12GB + 256GB वेरिएंट की कीमत 57,999 रुपये रखी गई है. दोनों ही वेरिएंट्स फैंटल ब्लैक और स्टोर्म वाइट कलर ऑप्शन में उपलब्ध होंगे. आपको बता दें फ्लिपकार्ट पर ROG Phone 5 Pro और ROG Phone 5 Ultimate गेमिंग स्मार्टफोन्स को भी लिस्ट किया गया है. हालांकि, इनके सेल में जाने को लेकर फिलहाल कोई जानकारी नहीं मिली है.More Related News