
भारत में इस दिन से शुरू होगी OnePlus Nord CE 5G की सेल, ओरिजनल Nord से हो सकता है सस्ता
AajTak
OnePlus ने कंफर्म कर दिया है कि OnePlus Nord CE 5G को OnePlus TV U1S के साथ भारत में 10 जून को लॉन्च किया जाएगा. अब कंपनी ने OnePlus Nord CE 5G के लिए प्री-ऑर्डर डेट और ओपन सेल डेट की भी जानकारी दे दी है.
OnePlus ने कंफर्म कर दिया है कि OnePlus Nord CE 5G को OnePlus TV U1S के साथ भारत में 10 जून को लॉन्च किया जाएगा. अब कंपनी ने OnePlus Nord CE 5G के लिए प्री-ऑर्डर डेट और ओपन सेल डेट की भी जानकारी दे दी है. वनप्लस ने अपनी साइट पर कंफर्म किया है कि भारत में रेड केबल क्लब मेंबर्स के लिए OnePlus Nord CE 5G का प्री ऑर्डर 11 जून से शुरू होगा. यानी लॉन्च इवेंट के अगले दिन. वहीं, इस स्मार्टफोन की ओपन सेल 16 जून से शुरू की जाएगी. फोन और अपकमिंग टीवी मॉडल्स क बिक्री Amazon के जरिए की जाएगी. OnePlus Nord CE 5G के साथ ही कंपनी ने OnePlus TV U1S के लिए भी सेल डेट को कंफर्म कर दिया है. कंपनी ने जानकारी है कि नए TV मॉडल्स की बिक्री लॉन्च वाले दिन ही की जाएगी. हालांकि, ये सेल केवल रेड क्लब मेंबर्स के लिए होगी. इन मॉडल्स की ओपन सेल 11 जून से शुरू होगी.
बच्चों के प्रति मां के समर्पण और त्याग की कई कहानियां आपने सुनी होंगी. कैसे एक मां अपने बेटे की सुरक्षा के लिए अपनी जान तक जोखिम में डालने से नहीं हिचकती. इसी बात को सच साबित करता एक वीडियो वायरल हो रहा है. ये वीडियो रूस के येकातेरिनबर्ग का है, जहां एक मां ने अपने बच्चे को बचाने के लिए खुद को ढाल बना लिया. रशिया टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, एक खतरनाक रॉटवाइलर कुत्ते ने अचानक हमला कर दिया, लेकिन बहादुर मां ने खुद पर वार झेलते हुए अपने बेटे की जान बचा ली. ये पूरी घटना CCTV कैमरे में कैद हो गई और अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है.

मेडिकल साइंस की तेजी से हो रही तरक्की कई बार किसी चमत्कार से कम नहीं लगती. ऐसा ही एक हैरान कर देने वाला मामला कनाडा से सामने आया है, जिस पर लोग यकीन नहीं कर पा रहे हैं.ये मामला कनाडा में एक दुर्लभ सर्जरी का है जिससे एक ब्लाइंड इंसान की आंखों की रोशनी वापस लौटने की उम्मीद है, और इसके पीछे की तकनीक सुनकर आप चौंक जाएंगे-उसकी आंख में दांत लगाया गया है!