'भारत के आर्थिक चमत्कार का हिस्सा बनना चाहता है अमेरिका', अमेरिकी मंत्री का बड़ा बयान
AajTak
दक्षिण एवं मध्य एशियाई मामलों के सहायक विदेश मंत्री डोनल्ड लू ने कहा है कि भारत की प्रगति ने केवल भारत के लिए, बल्कि पूरे विश्व के लिए फायदेमंद है. उन्होंने कहा कि अमेरिका भारत के आर्थिक चमत्कार में भागीदार बनना चाहता है.
दक्षिण एवं मध्य एशियाई मामलों के सहायक विदेश मंत्री डोनाल्ड लू ने गुरुवार को बड़ा बयान देते हुए कहा कि भारत जितना अधिक विकास करेगा, यह भारत के लिए ही नहीं बल्कि अमेरिका और विश्व के लिए भी उतना ही फायदेमंद होगा. उन्होंने कहा कि अमेरिका, नई दिल्ली के आर्थिक चमत्कार का हिस्सा बनना चाहता है. वैश्विक आर्थिक मंदी के बावजूद, भारत पिछले कई वर्षों से सबसे तेजी से बढ़ती प्रमुख विश्व अर्थव्यवस्थाओं में से एक है जिसकी अर्थव्यवस्था अब 3 ट्रिलियन अमेरिकी डॉलर की है.
भारत ने अब एक दशक में 10 ट्रिलियन अमेरिकी डॉलर की अर्थव्यवस्था बनने और 2047 तक एक विकसित देश बनने का महत्वाकांक्षी लक्ष्य निर्धारित किया है. एक इंटरव्यू के दौरान डोनाल्ड लू ने कहा, 'हम आपके (भारत) आर्थिक चमत्कार का हिस्सा बनना चाहते हैं. एक समृद्ध भारत के पास जलवायु परिवर्तन और भविष्य की महामारियों जैसी वैश्विक समस्याओं से निपटने के लिए अधिक संसाधन होंगे.'
उन्होंने कहा कि अमेरिका को इस बात पर गर्व है कि वह दो लाख से अधिक भारतीय छात्रों की मेजबानी करता है, जो अमेरिकी विश्वविद्यालयों में पढ़ रहे हैं. उन्होंने कहा, 'दरअसल, कुछ दिन पहले ही हमने भारत के वाणिज्य मंत्रालय के आंकड़े दखे, जिससे पता चलता है कि हमारे द्विपक्षीय व्यापार और वस्तु व्यापार में सात फीसदी की अतिरिक्त वृद्धि हुई है. इससे दोनों अर्थव्यवस्थाओं को विस्तार करने में मदद मिलेगी और स्पष्ट है कि और इसमें अधिक प्रगति की गुंजाइश है. ट्रेड पॉलिसी फोरम, वाणिज्यिक संवाद, सीईओ फोरम के दौरान हुई हमारी बातचीत ने हमारी अर्थव्यवस्थाओं को एक साथ लाने में मदद की.'
उन्होंने आगे कहा, 'साथ ही, इस साल जनवरी में शुरू की गई क्रिटिकल इमर्जिंग टेक्नोलॉजीज की पहल के माध्यम से हम अंतरिक्ष से लेकर आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) और क्वांटम कंप्यूटिंग जैसी भविष्य की तकनीकों पर अपने सहयोग को और मजबूत करना करना चाहते हैं. हम आपके आर्थिक चमत्कार का हिस्सा बनना चाहते हैं.'
भारत के साथ अमेरिकी वस्तु और सेवा व्यापार 2019 में लगभग 146.1 बिलियन अमेरिकी डॉलर था जो 2022 में बढ़कर 192 बिलियन अमेरिकी डॉलर से अधिक हो गया. इस साल, अमेरिका चीन को पछाड़ते हुए भारत का सबसे बड़ा व्यापारिक भागीदार बन गया है. राष्ट्रपति जो बाइडेन जब वे उपराष्ट्रपति थे तो उन्होंने अपनी भारत यात्रा के दौरान कहा था कि द्विपक्षीय व्यापार का वार्षिक लक्ष्य 500 बिलियन अमरीकी डालर होना चाहिए.
भारत के वाणिज्य और उद्योग मंत्रालय के अनुसार, वित्त वर्ष 2020-21 में, भारत को 81.72 बिलियन अमरीकी डालर की राशि का अब तक का सबसे अधिक प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (FDI) प्राप्त हुआ. अमेरिका 2020-21 के दौरान 13.82 बिलियन अमरीकी डालर के निवेश के साथ भारत का दूसरा सबसे बड़ा एफडीआई स्रोत बन गया. भारतीय FDI के लिए अमेरिका शीर्ष 5 निवेश स्थलों में से एक है.
पाकिस्तान में इमरान खान के समर्थकों पर पैलेट गन से एक के बाद एक फायरिंग चल रही है. पाकिस्तानी रेंजर्स की गोली से तीन समर्थकों के मारे जाने की खबर है. इसके बाद पाकिस्तान की सेना को सड़कों पर उतरना पड़ा. इस्लामाबाद में जबरदस्त तनाव है और इमरान खान के समर्थकों के बीच हिंसक झड़पें चल रही हैं. इमरान खान की पार्टी ने दावा किया है कि पाकिस्तानी रेंजर्स ने तीन लोगों को सीधे गोली मारकर उनकी हत्या कर दी है. VIDEO
बांग्लादेश में हिंदुओं के खिलाफ बढ़ते अत्याचार की खबरों के बीच चटगांव इस्कॉन पुंडरीक धाम के अध्यक्ष चिन्मय कृष्णन दास (चिन्मय प्रभु) को गिरफ्तार कर लिया गया है. इस्कॉन मंदिर की तरफ के बताया गया कि चिन्मय प्रभु को कथित तौर पर ढाका पुलिस की जासूसी शाखा के अधिकारियों ने ढाका हवाई अड्डे से गिरफ्तार किया. देखिए VIDEO
बांग्लादेश की पुलिस ने हिंदू साधू चिन्मय प्रभु को उनके भाषण के बाद गिरफ्तार कर लिया है, जिसमें उन्होंने अत्याचार के खिलाफ हिंदुओं को एकजुट होने का आह्वान किया था. बीते कुछ समय से, बांग्लादेश में अल्पसंख्यक हिंदू समुदाय पर हो रहे अत्याचारों को लेकर उनका यह भाषण एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा था. देखें VIDEO
इजरायल और हिजबुल्लाह के बीच लंबे समय से तनाव देखा जा रहा है. लेकिन इसी बीच एक बड़ी खबर सामने आई है. CNN की रिपोर्ट के अनुसार, इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने लेबनानी समूह हिजबुल्लाह के साथ सीजफायर समझौते को मंजूरी दे दी है, लेकिन कुछ डिटेल्स को लेकर इजरायल को आपत्तियां हैं, जिसे फिर से सोमवार को लेबनान को भेजे जाने की उम्मीद थी.