भारती ने खाई 24 कैरेट गोल्ड से बनीं डिश, फराह ने दी महंगी ट्रीट, कॉमेडियन हुईं शर्मिंदा
AajTak
भारती सिंह और उनके पति को फराह खान ने लंच में एशियन खाना खिलाया. रेस्टोरेंट पहुंचने के बाद भारती को मालूम पड़ा कि फराह ने 24 कैरेट गोल्ड प्लेटेड सुशी ऑर्डर की है. ये जानकर वो हैरान हो जाती हैं. कॉमेडियन कबूल करती हैं उन्हें अभी तक truffle क्या होता है पता नहीं था.
टीवी के मोस्ट एडोरेबल कपल भारती सिंह और हर्ष लिंबाचिया फैंस के फेवरेट हैं. वो अपने फैंस को हंसाने का कोई मौका नहीं छोड़ते हैं. टीवी शो में होस्टिंग हो या अपने व्लॉग्स में...कपल फैंस को एंटरटेन ही करता है. कॉमेडियन ने अपने लेटेस्ट व्लॉग में फिल्ममेकर फराह खान संग लंच एंजॉय किया. कपल ने फराह संग लंच का एक्सपीरियंस शेयर किया. उन्होंने मुंबई के फेमस फैंसी एशियन रेस्टोरेंट में खाना खाया.
भारती ने खाया एशियन खाना
पंजाब की देसी खाना खाने की शौकीन भारती चाहती थीं कि फराह उन्हें इंडियन रेस्टोरेंट लेकर जाए. फिर जैसे ही उन्हें मालूम पड़ा वो एशियन रेस्टोरेंट जा रही हैं, तो कॉमेडियन थोड़ा निराश हुईं. वो कहती हैं- मुझे मालूम पड़ा हम फैंसी रेस्टोरेंट जा रहे हैं इसलिए मेरा मूड खराब हो गया. फराह मैम अक्सर देसी खाना लाती हैं. वो मेरे लिए हमेशा यखनी लाती हैं. मैं उम्मीद करती हूं वो हमें देसी रेस्टोरेंट लेकर जाएं.
क्यों शॉक्ड हुईं भारती?
रेस्टोरेंट पहुंचने के बाद भारती को मालूम पड़ता है फराह खान ने 24 कैरेट गोल्ड प्लेटेड सुशी ऑर्डर की है. ये जानकर वो हैरान हो जाती हैं. कॉमेडियन कबूल करती हैं उन्हें अभी तक truffle क्या होता है पता नहीं था. भारती बोलीं- मुझे शर्मिंदा होना चाहिए, मैं नहीं जानती थी truffle क्या चीज है. ये 1 किलो 1.5 लाख की है. इससे अच्छा मैं गोल्ड चैन बना लूं. भारती को black fungus udon डिश काफी पसंद आई. मीठे में उन्हें tiramisu सर्व किया गया. भारती को इस डिश से प्यार हो गया.
रेस्टोरेंट से भारती ने घर जाते हुए अपने एक्सपीरियंस को बताया. वो कहती हैं- दादा 1400 रुपये का फंगस खाकर आई हूं. मुझे सोच सोचकर ये हो रहा है कि मैं घर जाकर क्या बोलूंगी. यही कि फंगस खाकर आई हूं.
हाल ही में मशहूर कवि कुमार विश्वास ने इशारों-इशारों में सोनाक्षी सिन्हा के रामायण से जु़ड़े सवाल का जवाब न दे पाने वाले पुराने विवाद पर कमेंट किया. इतना ही नहीं एक्ट्रेस की जहीर इकबाल संग इंटरफेथ मैरिज पर भी टिप्पणी कर दी. सोशल मीडिया पर अपने बयान की आलोचना होने के बाद कुमार विश्वास ने सफाई दी है. जानते हैं उन्होंने क्या कहा है.
मुंबई मेट्रो: लंबे समय से बीमारी से जूझ रहे थे फिल्म डायरेक्टर श्याम बेनेगल, मुंबई में ली अंतिम सांस
Shyam Benegal Death: फिल्म इंडस्ट्री के फेमस डायरेक्टर श्याम बेनेगल का निधन हो गया है. उन्होंने 90 साल की उम्र में आखिरी सांस ली. मशहूर फिल्म मेकर लंबे समय से बढ़ती उम्र के कारण अस्वस्थ चल रहे थे. देखिए मुंबई मेट्रो.