भारतीय टू-व्हीलर मार्केट पर इन 5 कंपनियों का कब्जा, Hero No. 1
AajTak
मार्च में आई कोरोना की दूसरी लहर का असर ऑटो इंडस्ट्रीज पर पड़ा है. अप्रैल में वाहनों की बिक्री में भारी गिरावट दर्ज की गई है. खासकर मार्च 2021 के मुकाबले अप्रैल-2021 में टू-व्हीलर्स की बिक्री में 27.6% की भारी गिरावट दर्ज की गई.
मार्च में आई कोरोना की दूसरी लहर का असर ऑटो इंडस्ट्रीज पर पड़ा है. अप्रैल में वाहनों की बिक्री में भारी गिरावट दर्ज की गई है. खासकर मार्च 2021 के मुकाबले अप्रैल-2021 में टू-व्हीलर्स की बिक्री में 27.6% की भारी गिरावट दर्ज की गई. आंकड़ों के मुताबिक अप्रैल में कुल टू-व्हीलर्स की बिक्री 8,65,134 यूनिट्स रही, जबकि इससे पिछले महीने यानी मार्च में 11,95,445 यूनिट्स बिकी थी. हीरो मोटोकॉर्प अप्रैल-2021 में केवल हीरो मोटोकॉर्प ने ज्यादा टू-व्हीलर्स बेचे. अप्रैल में कंपनी ने कुल 2,99,576 यूनिट्स टू-व्हीलर बेचे. जो कि मार्च के मुकाबले करीब डेढ़ फीसदी ज्यादा है. कंपनी भारत में सबसे ज्यादा टू-व्हीलर बेचती है. भारतीय टू-व्हीलर बाजार के 34.63 हिस्से पर कंपनी का कब्जा है. कंपनी के हीरो स्प्लेंडर, एचएफ डीलक्स, सुपर स्प्लेंडर, ग्लैमर और पैशन जैसे मॉडल्स लोकप्रिय है. होंडा टू-व्हीलर्स स्कूटर के मार्केट पर होंडा एक्टिवा का कब्जा है, जिसकी बदौलत होंडा टू-व्हीलर्स भारतीय बाजार में बिक्री के मामले में दूसरे नंबर पर है. अप्रैल में Honda Motorcycle and Scooters इंडिया की बिक्री में महीने-दर-महीने के आधार पर यानी मार्च के मुकाबले 30.4 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है. अप्रैल में कंपनी ने कुल 2,17,882 यूनिट्स की बिक्री की है. Activa स्कूटर अलावा CB Shine की भी भारत में अच्छी डिमांड है.More Related News
Drone Delivery: ड्रोन का इस्तेमाल अब खेती से लेकर डिलीवरी और युद्ध तक में हो रहा है. हालांकि, शहरों और रिमोट एरिया में ड्रोन डिलीवरी में एक प्रमुख भूमिका निभा सकते हैं. इसकी वजह इनकी पहुंच का आसान होना है. जहां रिमोट एरिया में रास्तों की चुनौती होती है, तो शहरों में ट्राफिक इन रास्ते का रोड़ा होता है. ऐसे में ड्रोन्स कैसे डिलीवरी के क्षेत्र में क्रांति ला रहे हैं.