भारतीय छात्रों को चीन नहीं दे रहा एंट्री, कहा- कोरोना रोकने का और कोई ऑप्शन नहीं
AajTak
चीन में अलग अलग कॉलेजों में करीब 23,000 भारतीय छात्र पढ़ रहे हैं. इसके अलावा सैकड़ों व्यापारी, कर्मचारी और उनके परिवार पिछले साल भारत लौट आए थे, जो अब वापस नहीं जा पा रहे. पाबंदियों के चलते कई लोगों ने अपनी नौकरी गंवा दी.
भारतीय छात्रों ने हाल ही में नई दिल्ली में स्थित चीनी दूतावास के सामने प्रदर्शन किया. ये छात्र अपनी पढ़ाई जारी रखने के लिए चीन वापस जाना चाहते हैं. छात्रों की मांग है कि बीजिंग उन्हें आने की अनुमति दे ताकि वे अपनी पढ़ाई जारी रख सकें. उधर, चीन अभी भी कोरोना के डर के साये में है और भारतीय छात्रों को बीजिंग आने की अनुमति नहीं दे रहा है. अब भारतीय छात्रों द्वारा प्रदर्शन की खबरों पर प्रतिक्रिया देते हुए चीन ने कहा कि उनके पास कोरोना को रोकने के लिए यात्रा पर प्रतिबंध जैसे उपायों के अलावा विकल्प नहीं है.
इंटरनेशनल क्रिमिनल कोर्ट ने गुरुवार को युद्ध और मानवता के खिलाफ अपराधों को लेकर इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू और पूर्व रक्षा मंत्री योव गैलेंट के लिए गिरफ्तारी वारंट जारी किया. आईसीसी ने नेतन्याहू और गैलेंट पर मानवता के खिलाफ अपराधों का आरोप लगाया, जिसमें हत्या, उत्पीड़न और अमानवीय कृत्यों की बात कही गई.