'भाभी जी' फेम दीपेश भान का ब्रेन हेमरेज से निधन, जानें क्या है ये बीमारी, इन लक्षणों को न करें नजरअंदाज
Zee News
Brain hemorrhage: पॉपुलर टीवी सीरियल 'भाभी जी घर पर हैं' (BhabhiJi Ghar Par Hai) के फेम दीपेश भान (Deepesh Bhan)का निधन हो गया. बताया जा रहा है कि 41 साल की उम्र में एक्टर की मौत ब्रेन हेमरेज से हुई है. आइए जानते हैं क्या है ब्रेन हेमरेज? इसके लक्षण और बचाव के उपाय.
नई दिल्ली: पॉपुलर टीवी सीरियल 'भाभी जी घर पर हैं' (Bhabi Ji Ghar Par Hai)के एक्टर दीपेश भान (Deepesh Bhan) का देहांत हो गया है. जिम करने के बाद वह क्रिकेट खेलने गए थे उस दौरान वह अचानक से गिर गाए जिसके बाद उन्हें अस्पताल लेकर गए, लेकिन तब तक उनका निधन हो चुका था. खबरों के अनुसार एक्टर की मौत ब्रेन हेमरेज की वजह से हुआ है. ब्लड प्रेशर ज्यादा हाई होने की वजह से खेलते समय उन्हें बोल लगी और वह अचानक गिर पड़े थे. भाभी जी सीरियल फेम अंगूरी भाभी यानी शुभांगी अत्रे (Shubhangi Atre)ने बताया है कि दीपेश भान की मौत ब्रेन हेमरेज की वजह से हुई है. इस लेख में हम आपको ब्रेन हेमरेज के बारे में बताएंगे. ब्रेन हेमरेज क्या है? चलिए जानते हैं ब्रेन हेमरेज के लक्षण और बचाव के टिप्स.
ब्रेन हेमरेज की स्थिति में आर्टरी फट जाती है जिसकी वजह से टिश्यूज में ब्लीडिंग होने लगती है. इस स्थिति में ब्लीडिंग होने की वजह से मस्तिष्क की कोशिकाएं नष्ट हो जाती हैं. इसके अलावा दिमाग के कई हिस्सों को भी नुकसान होता है. आम भाषा में ब्रेन हेमरेज दिमाग में नस फटना होता है. नस फटने के बाद खून बहने की स्थिति को हेमरेज स्ट्रोक कहा जाता है.