भाजपा को सपा हरा सकती है, छोटे दलों को साथ लाना होगा, यूपी चुनाव पर बोले बाबू सिंह कुशवाहा
AajTak
कभी मायावती (Mayawati) के करीबी रहे उत्तर प्रदेश के पूर्व कैबिनेट मंत्री बाबू सिंह कुशवाहा ने जन अधिकार पार्टी बनाई है. उन्होंने कहा कि भाजपा को कांग्रेस और सपा हरा सकती है. साथ ही कहा कि बड़ी पार्टियां बड़ा दिल करके छोटे दलों को अपने साथ लें.
कभी मायावती के करीबी रहे उत्तर प्रदेश के पूर्व कैबिनेट मंत्री बाबू सिंह कुशवाहा ने जन अधिकार पार्टी (Jan Adhikar Party) बनाई है. बातचीत में उन्होंने कहा कि भाजपा को हराने के लिए लोग विकल्प की तलाश कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि भाजपा को कांग्रेस और सपा हरा सकती है. उत्तर प्रदेश का हर राजनीतिक दल अपने हिसाब से अपनी पार्टी को बढ़ावा देने में लगा है. समाजवादी पार्टी की बागडोर अखिलेश यादव के हाथ में है.
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के नतीजे 23 नवंबर को आ गए थे. महायुति ने प्रचंड बहुमत हासिल किया है. बीजेपी के सबसे ज्यादा 132 विधायक चुने गए. शिवसेना ने 57 और एनसीपी ने 41 सीटों पर जीत हासिल की है. JSS को 2 और RSJP को एक सीट पर जीत मिली है. अब नई सरकार के पावर शेयरिंग फॉर्मूले को अंतिम रूप दिया जा रहा है. मुंबई में आज बीजेपी विधायक दल की बैठक है.