
भाई इब्राहिम संग एडवेंचरस ट्रिप पर सारा अली खान, जेट स्की का ले रहीं मजा
AajTak
सारा अपने भाई के काफी करीब हैं. चिलआउट करने के लिए सारा का बेस्ट पार्टनर उनके भाई इब्राहिम ही हैं. सारा की कई सारी पोस्ट्स इस बात का प्रमाण भी हैं. हाल ही में सारा ने अपने भाई संग खूब एंजाय किया.
बॉलीवुड एक्ट्रेस सारा अली खान वेकेशन पर जाना काफी पसंद करती हैं. एक्ट्रेस अपने काम से ब्रेक लेकर खूबसूरत नजारों का लुत्फ उठाती हैं. कभी वे अपनी मां संग छुट्टियां बिताती नजर आती हैं कभी अपने दोस्तों संग तो कभी वे अपने भाई संग ट्रिप एंजॉय करती हैं.
सारा अपने भाई के काफी करीब हैं. चिलआउट करने के लिए सारा का बेस्ट पार्टनर उनके भाई इब्राहिम ही हैं. सारा की कई सारी पोस्ट्स इस बात का प्रमाण भी हैं. हाल ही में सारा ने अपने भाई संग खूब एंजाय किया.

सेंसर बोर्ड ने 'बैड न्यूज' में विक्की कौशल और तृप्ति डिमरी के तीन किसिंग सीन काटकर करीब 27 सेकंड छोटे किए थे. सेंसर बोर्ड पहले भी फिल्मों में कई 'आपत्तिजनक' सीन्स कटवाता रहा है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि ये सेंसर बोर्ड्स 125 साल पहले लगी एक आग की वजह से अस्तित्व में आए? पेश है फिल्म सेंसरशिप का इतिहास.