![भरी पार्टी में Malaika Arora और Arjun Kapoor हुए रोमांटिक, Photo हो रही वायरल](https://hindi.cdn.zeenews.com/hindi/sites/default/files/2021/03/25/791611-malaika-arjun.jpg)
भरी पार्टी में Malaika Arora और Arjun Kapoor हुए रोमांटिक, Photo हो रही वायरल
Zee News
अमृता (Amrita Arora) की हाउस पार्टी में मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora) और अर्जुन कपूर (Arjun Kapoor) का जलवा रहा. दोनों की रोमांटिक फोटो खूब वायरल हो रही है.
नई दिल्ली: बीती रात बॉलीवड की गलियों में कुछ ऐसा हुआ कि माहौल बेहद दिलकश हो गया. सोच में पड़ गए? अभी आपके माथे पर सोच भरी लकीरों को दूर कर देते हैं. दरअसल, बॉलीवुड में कल एक रंगारंग पार्टी का आयोजन हुआ. इस पार्टी को एक्ट्रेस अमृता अरोड़ा ने होस्ट किया था. अमृता (Amrita Arora) के घर हाउस पार्टी होस्ट की गई थी, जिसमें इंडस्ट्री के कई बड़े सितारों ने शिरक्त की थी. इस पार्टी में जिसने सारी लाइमलाइट लूटी वे थे बॉलीवुड के प्यार में डूबे कपल मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora) और अर्जुन कपूर (Arjun Kapoor). बीती रात एक्ट्रेस अमृता अरोड़ा (Amrita Arora) ने एक हाउस पार्टी होस्ट की थी. पार्टी में कई सेलिब्रिटी शामिल हुए, लेकिन इस पार्टी में सभी का ध्यान सिर्फ और सिर्फ मलाइका और अर्जुन पर था. जहां मलाइका (Malaika Arora) रेड शॉर्ट और ट्रैक जैकेट में ग्लैमरस लग रही थीं तो वहीं अर्जुन (Arjun Kapoor) कैजुअल ब्लैक टी-शर्ट में काफी कूल लग रहे थे. अब इस पार्टी की एक फोटो खूब वायरल हो रही है.More Related News