भगवान राम पर पुस्तक लिखने की कैसे आया ख्याल? देखें दुष्यंत श्रीधर से खास बातचीत
AajTak
भगवान राम का नाम जम्मू कश्मीर से लेकर तमिलनाडु तक लिया जाता है. श्रीराम के प्रति देशभर के श्रद्धालुओं में गहरी आस्था है. लेकिन बड़ा सवाल ये है कि क्या लोग भगवान राम को सही मायनों में समझ पाए हैं? श्रीराम का लोगों के जीवन पर क्या महत्व और असर है? इन सभी सवालों पर लेखक और वेदों के ज्ञाता दुष्यंत श्रीधर से देखें खास बातचीत.
More Related News
Drone Delivery: ड्रोन का इस्तेमाल अब खेती से लेकर डिलीवरी और युद्ध तक में हो रहा है. हालांकि, शहरों और रिमोट एरिया में ड्रोन डिलीवरी में एक प्रमुख भूमिका निभा सकते हैं. इसकी वजह इनकी पहुंच का आसान होना है. जहां रिमोट एरिया में रास्तों की चुनौती होती है, तो शहरों में ट्राफिक इन रास्ते का रोड़ा होता है. ऐसे में ड्रोन्स कैसे डिलीवरी के क्षेत्र में क्रांति ला रहे हैं.