भगवान राम के भक्त ने 18 हजार स्क्वायर फीट में बनाई रंगोली, विश्व रिकॉर्ड बनाने की तैयारी
AajTak
भगवान श्रीराम के भक्त ने दुनिया की सबसे बड़ी रंगोली बनाई है. इसकी लंबाई 165 फीट है. इसमें 10 रंगों के साथ करीब तीन टन रंगोली का उपयोग किया गया है. रंगोली बनाने वाले विवेक मिश्रा अपना नाम world book of record में दर्ज कराना चाहते हैं. करीब 18000 वर्ग फीट में उन्होंने रंगोली बनाई है.
झारखंड के जमशेदपुर में गोलमुरी में बिड़ला मंदिर श्री लक्ष्मी नारायण मंदिर परिसर में 18000 वर्गफीट में भगवान श्रीराम के नाम की रंगोली बनाई गई है. रंगोली कलाकर विवेक मिश्रा श्रीराम की भव्य व आकर्षक रंगोली बना रहे हैं. इसे वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड में दर्ज कराने के लिए आवेदन दिया गया, विवेक को इसमें सफलता भी मिली है.
विवेक मिश्रा ने बताया कि श्रीराम की रंगोली बनाने में तीन टन रंगोली का उपयोग होगा. इसमें दस से ज्यादा रंगों का उपयोग किया गया है. यह कार्य पांच जनवरी से शुरू किया था. इस रंगोली को बनाने के लिए प्रतिदिन दस घंटे समय लगा रहा हं. हमारा उद्देश्य गिनीज बुक में नाम दर्ज कराने का है.
क्या बोले रंगोली कलाकार विवेक मिश्रा?
रंगोली कलाकार विवेक मिश्रा ने बताया कि रंगोली बनाने की ट्रेनिंग नहीं ली. पहले दीपावली पर राम मंदिर में इस प्रकार की रंगोली बनाई थी. जमशेदपुर (पूर्वी) के विधायक सरयू राय उनका सहयोग कर रहे हैं. इससे पहले 14 हजार वर्ग फीट की सबसे बड़ी रंगोली का रिकॉर्ड इंदौर की शिखा शर्मा के नाम दर्ज है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिल्ली के स्कूली बच्चों से बातचीत के दौरान आम आदमी पार्टी पर जोरदार हमला बोला. उन्होंने आरोप लगाया कि AAP सरकार अपनी छवि चमकाने के लिए छात्रों का नुकसान कर रही है. मोदी ने कहा कि दिल्ली में नवीं कक्षा के बाद बच्चों को आगे पढ़ने से रोका जा रहा है, ताकि सरकार का रिजल्ट अच्छा दिखे. VIDEO
अयोध्या में एक दलित युवती की हत्या ने देश को हिला दिया है. पुलिस ने तीन आरोपियों - हरिराम कोरी, विजय साहू और दिग्विजय को गिरफ्तार किया है. आरोप है कि शराब के नशे में आरोपियों ने युवती के साथ दुष्कर्म किया और फिर उसकी हत्या कर दी. मामले की गंभीरता को देखते हुए इसकी गूंज संसद तक पहुंची है. सांसद चंद्रशेखर ने संसद भवन के बाहर धरना दिया है. VIDEO
इस बार का महाकुम्भ पिछले महाकुम्भ से कितना अलग है? और 144 वर्षों के बाद जब वर्ष 2169 में अगला महाकुम्भ होगा, तब उसका स्वरूप कैसा होगा? 144 साल पहले वर्ष 1881 में जब 12 पूर्ण कुम्भ के बाद महाकुम्भ का आयोजन हुआ, तब उस वक्त का दौर बिल्कुल अलग था. 144 वर्षों के बाद आज वर्ष 2025 के महाकुंभ का स्वरूप कितना बदला है और 144 साल बाद 2169 में कैसा होगा?
बिहार से बड़ी खबर: कांग्रेस विधायक दल के नेता शकील अहमद खान के बेटे ने पटना स्थित सरकारी आवास पर आत्महत्या कर ली है. जानकारी के अनुसार, घटना के समय शकील अहमद खान बिहार से बाहर थे. यह दुखद घटना राज्य की राजनीति में हलचल मचा सकती है. पुलिस मामले की जांच कर रही है और आत्महत्या के कारणों का पता लगाने की कोशिश कर रही है. VIDEO