
'ब्लैकमेल-शोषण किया गया, मिली धमकियां', इंडस्ट्री के काले सच का एक्ट्रेस ने खोला राज, बोलीं- यहां कास्टिंग काउच...
AajTak
रौशनी श्रीवास्तव ने कहा कि एंटरटेनमेंट इंड्स्ट्री में सर्वाइव करना काफी मुश्किल है. यहां कास्टिंग काउच, ग्रुपिज्म है. एक एक्टर को कई बार फाइनेंशियल क्राइसिस, डिप्रेशन जैसी चीजों का भी सामना करना पड़ता है. एक्ट्रेस ने कहा कि करियर के शुरुआती दौर में उन्होंने काफी स्ट्रगल किया है.
टीवी एक्ट्रेस रौशनी श्रीवास्तव ने एक्टिंग के साथ सिंगिंग में भी अपना करियर बनाया. रौशनी को उनके शो ‘रघुकुल रीत सदा चली आई’ के लिए जाना जाता है. लेकिन रौशनी के लिए एंटरटेनमेंट वर्ल्ड में सर्वाइव करना इतना आसान नहीं था. उन्हें काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा है. रौशनी ने इंडस्ट्री के काले सच से लोगों को रूबरू कराया है.
रौशनी का छलका दर्द
ई टाइम्स को दिए इंटरव्यू में रौशनी ने कहा कि एंटरटेनमेंट इंड्स्ट्री में सर्वाइव करना काफी मुश्किल है. यहां कास्टिंग काउच, ग्रुपिज्म है. एक एक्टर को कई बार फाइनेंशियल क्राइसिस, डिप्रेशन जैसी चीजों का भी सामना करना पड़ता है.
रौशनी श्रीवास्तव ने कहा- करियर के शुरुआती दौर में मैंने काफी स्ट्रगल किया है. मैंने शोषण और धमकियों का सामना किया है. कई बार मुझे मानसिक रूप से परेशान किया गया और ब्लैकमेल किया गया, क्योंकि मैं सही लोगों से नहीं मिल रही थी. अगर कोई फिल्म इंडस्ट्री से नहीं है तो उसे इसका सामना करना पड़ता है.
एक्ट्रेस ने कहा- इसलिए जिन लोगों ने मुझे बिना किसी कंडीशन के काम दिया, मुझे सपोर्ट किया मैं उनकी शुक्रगुजार हूं. मुझे याद है कि मैंने जब 100 ऑडिशन दिए उनमें से सिर्फ 20 लोगों ने ही मुझे बिना किसी कंडीशन के अच्छा काम दिया.
कैसी होती है एक्टर की जिंदगी?

सेंसर बोर्ड ने 'बैड न्यूज' में विक्की कौशल और तृप्ति डिमरी के तीन किसिंग सीन काटकर करीब 27 सेकंड छोटे किए थे. सेंसर बोर्ड पहले भी फिल्मों में कई 'आपत्तिजनक' सीन्स कटवाता रहा है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि ये सेंसर बोर्ड्स 125 साल पहले लगी एक आग की वजह से अस्तित्व में आए? पेश है फिल्म सेंसरशिप का इतिहास.